
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 12 वें सीजन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडनेस ने अलग ही अंदाज में साल 2019 को अलविदा कहा और नए साल 2020 का स्वागत किया। उन्होंने मंगेतर को साल की आखिरी KISS की और 2019 को अलविदा कह दिया। न्यू ईयर की शाम नेहा मंगेतर के साथ रोमांटिक होती नजर आईं। इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
नेहा ने रोमांटिक फोटो शेयर करने के साथ लिखी ये पोस्ट
नेहा पेंडसे इस फोटो में शिमरी ब्लू ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। वहीं, उनके साथ मंगेतर शार्दुल बायस हैं, जो कि कैजुअल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। ये दोनों एक दूसरे को KISS कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'क्योंकि ये सिंगल लड़की की आखिरी किस है- कैरी ब्रैडशॉ।' बता दें, नेहा ने ये कैप्शन इसलिए लिखा क्योंकि वो और ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल इसी साल 5 जनवरी 2020 को शादी करने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और रस्मों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हाल ही में नेहा ने पूजा करते हुए ट्रेडिशनल लुक में कुछ फोटोज शेयर किए थे।
ब्वाॉयफ्रेंड से शादी को लेकर उड़ चुका है एक्ट्रेस का मजाक
बता दें, नेहा ने जब ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल से शादी करने का फैसला किया और इसका ऐलान किया था तो सभी ने इनका खूब मजाक उड़ाया था। लोगों का कहना था कि उन्हें शार्दुल से भी अच्छा लड़का मिल सकता था। दरअसल, शार्दुल के मोटापे की वजह से नेहा को कहा गया था कि वो पैसों की खातिर उनसे शादी कर रही हैं। हालांकि, नेहा ने इन सभी बातों का गलत ठहराया था और कहा था कि जिसे जो सोचना है वो सोचते रहे। वो किसी पैसे की वजह से नहीं बल्कि नेहा शार्दुल से प्यार करती हैं इसलिए उनसे शादी कर रही हैं और वो अपने इस फैसले से काफी खुश हैं।
इस जगह होगी शादी
नेहा पेंडसे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी करने वाली हैं। उनकी शादी पुणे में होगी। ये तीन दिन का सेलिब्रेशन होगा, जिसमें मेहंदी, संगीत और बाकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी। नेहा और शार्दुल काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं। शार्दुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रखते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।