Panchayat का सीजन 2 का खत्म हुआ इंतजार, Amazon Prime Video पर इस दिन दस्तक देने को है तैयार

Published : May 02, 2022, 08:30 PM ISTUpdated : May 02, 2022, 08:43 PM IST
Panchayat का सीजन 2 का खत्म हुआ इंतजार, Amazon Prime Video पर इस दिन दस्तक देने को है तैयार

सार

पंचायत सीजन 1 दर्शकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी की वो इसका दूसरा सीजन देखने के लिए बेताब बैठे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। पंचायत सीजन 2 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

मुंबई. पंचायत के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। 20 मई पंचायत 2 (Panchayat 2)  ऑमेजन प्राइम पर दस्तक देकर लोगों के बेताबी को खत्म कर देगी। इस सीजन में भी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ,नीना गुप्ता (nina gupta) और रघुवीर यादव (raghubir yadav) जैसे कलाकार आपको हंसाने आएंगे। 

जितेंद्र कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पंचायत-2 की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा,'गांव चलें।' इस सीजन में जितेंद्र कुमार (अभिषेक) की प्रधान की लड़की के साथ रिंकी की लव स्टोरी दिखाए जाने की उम्मीद लोग कर रहे हैं। जितेंद्र फुलेरा के जीवन में अच्छी तरह से रच बस गया है। प्रधान और उसकी फैमिली के साथ उसके रिश्ते गहरे हो गए हैं। इस बार के सीजन में भी कॉमेडी के साथ कुछ नया देखने को मिलने वाला है। 

पंचायत को द वायरल फीवर ने बनाया है

बता दें कि पंचायत को द वायरल फीवर (TVF) ने बनाया है। वेब सीरीज के हर एक एपिसोड में एक नई कहानी होती है। लेकिन कहानी इंजीनियरिंग करके गांव पहुंचे अभिषेक त्रिपाठी, मंजू देवी, विकास और बृज भूषण दुबे के आसपास ही घूमती है। मध्य प्रदेश के सीहोर में इसकी शूटिंग हुई थी। गौरतलब है कि पंचायत का पहला सीजन अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ था। लोगों को यह सीरीज बहुत अच्छी लगी थी। लॉकडाउन और कोरोना के गंभीर पलों को काटने में यह सीरीज लोगों की काफी मदद की।। IMDB ने इस सीरीज को 10 में से 8.8 रेटिंग दी गई थी।

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए जितेंद्र बने वेब सीरीज के सुपरस्टार

जितेंद्र ओटीटी और यूट्यूब पर काफी फेमस हैं। उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्‍थान के अलवर में हुआ था। उन्होंने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। साल 2012 में वो टीवीएफ में शामिल हुए। यहां से उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।  द वायरल फीवर के कॉमेडी स्केच में अपनी भूमिकाओं के लिए वो फेमस हुए। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज की।  शुभ मंगल ज़्यादा सावधान से वो बॉलीवुड में कदम रखे। उन्होंने इस मूवी में गे का रोल निभाया था।

और पढ़ें:

फातिमा सना शेख ने ग्लैमर में करीना कपूर को भी दीं मात, नजरें हटाना हुआ मुश्किल

33 साल पहले दिल्ली में Chiranjeevi इस 'भेदभाव'से हुए थे अपमानित, पुरानी घटना का अब एक्टर ने किया खुलासा

अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थ डे पर पहनी बेहद महंगी ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे