राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी विवाद के बीच क्या Bigg Boss OTT में एंट्री लेने जा रही शिल्पा शेट्टी की बहन

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों पोर्न फिल्म बनाने और उसे ऐप पर अपलोड करने के मामले में जेल में बंद है। इसी बीच कुंद्रा की साली यानी शमिता शेट्टी के बिग बॉस 15 ओटीटी में जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्न फिल्म बनाने और उसे ऐप पर अपलोड करने के मामले में जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका तक कोर्ट खारिज कर चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कुंद्रा की साली यानी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करन जौहर (Karan Johar) के शो बिग बॉस 15 ओटीटी (Bigg Boss 15 OTT)  में जा सकती है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुंद्रा से जुड़े विवाद के बीच शमिता बिग बॉस के ओटीटी फॉर्मेट में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के लिए कई नामी सेलेब्स से बात चल रही है, लेकिन कम्फर्म लिस्ट अभी आना बाकी है। 


बता दें कि बिग बॉस 15 ओटीटी के लिए अब तक शमिता के अलावा अमित टंडन, नेहा मर्दा, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और नेहा भसीन के नाम शामिल है। करन जौहर के बिग बॉस 15 की करें तो यह पहले ओटीटी पर शुरू होगा। 8 अगस्त को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है। ओटीटी वर्जन में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस बार के सीजन के लिए केवल सेलेब्स को ही अप्रोच किया है। शो कलर्स टीवी के एप वूट पर पहले एंट्री लेगा। ऑन एयर होने के 6 हफ्ते बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे।


असिम रियाज ने की घोषणा
हाल ही में खबर आई था कि बिग बॉस के इस फॉर्मेट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के गेस्ट के तौर पर शामिल किया जाएगा। इसी बीच आसिम रियाज ने भी अपनी एंट्री को लेकर ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बिग बॉस इस रविवार 8 अगस्त, आसिम स्काड तैयार रहें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market