
मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया है। उनपर पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप है। पति के गिरफ्तार होते ही शिल्पा शेट्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि शिल्पा इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) को जज कर रही है लेकिन अब वे अपकमिंग एपिसोड में नजर नहीं आएंगी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार से सुपर डांसर चैप्टर 4 के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग होनी थी, लेकिन शिल्पा ने सेट पर आने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिल्पा की जगह अपकमिंग एपिसोड में अब करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्पेशल जज के तौर पर दिखाई देंगी। मेकर्स ने करिश्मा कपूर, गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
खबरों की मानें तो शिल्पा शेट्टी ने शूटिंग सेट पर ना आने का कारण नहीं बताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पर्सनल प्रॉब्लम आ गई है और इस वजह से वे शो के शूट पर नहीं आ पाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिल्पा के शो पर ना आने का कारण राज कुंद्रा की गिरफ्तारी है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने इससे पहले भी मई में शो से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था। उस दौरान मलाइका अरोड़ा ने शो को जज किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें राज कुंद्रा मामले में बड़ा अपडेट जो सामने आया है वो यह है कि पुलिस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि शिल्पा अधिकतर बिजनेस में पति राज कुंद्रा की पार्टनर हैं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उन्हें हाजिर होने के लिए जल्द समन भेज सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।