आखिर राखी ने कबूल ही ली शादी की बात, बोली- बेहतरीन हसबैंड के लिए जीसस का शुक्रिया

Published : Aug 05, 2019, 06:58 PM IST
आखिर राखी ने कबूल ही ली शादी की बात, बोली- बेहतरीन हसबैंड के लिए जीसस का शुक्रिया

सार

इससे पहले 2018 में राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था।

मुंबई। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपनी शादी की बात कबूल कर ली है। कुछ समय पहले राखी की माथे पर सिंदूर, हाथों में मेंहदी और चूड़ा पहने हुए फोटोज वायरल हुई थीं। हालांकि तब राखी ने कहा था कि उन्होंने शादी नहीं की और यह एक ब्राइडल फोटोशूट था। लेकिन बाद में इंटरनेट पर हनीमून की फोटोज वायरल होने के बाद राखी ने कन्फर्म किया है कि उनकी शादी हो चुकी है। 

राखी बोली- मैं घबरा गई थी...
राखी ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कहा-'' मैं घबरा गई थी, हां मैंने शादी कर ली है। मेरे पति का नाम रितेश है और वह यूके के हैं। शादी के बाद वो वापस यूके चले गए हैं। मेरा वीजा बनकर आने के बाद मैं भी वहीं चली जाऊंगी। हालांकि मैं इंडिया में जो भी काम मिलेगा, उसे करती रहूंगी और यहां मेरा आना-जाना बना रहेगा। बेहतरीन हसबैंड के लिए मैं जीसस को थैंक्स कहना चाहती हूं।

डेढ़ साल हुई थी मुलाकात... 
राखी के मुताबिक, डेढ़ साल पहले रितेश ने उन्हें एक इंटरव्यू में देखने के बाद मैसेज किया था। वह तभी से मेरे फैन बन गए थे। हमारी मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी थी और हम दोस्त बने। 

राखी ने दिए थे पति के नाम के संकेत...
कुछ दिनों पहले राखी ने मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने हुए फोटो शेयर की थी।  राखी ने जो चूड़ा पहना था, उस पर किसी शख्स का नाम लिखा था। हालांकि राखी ने जानबूझकर चूड़े पर लिखे नाम को छुपाने की कोशिश की, लेकिन ध्यान से देखने पर उस शख्स का नाम साफ समझ में आ रहा था। राखी के चूड़े को ध्यान से देखने पर इसमें R-I-T-E-S-H लिखा दिख था। इससे पहले 2018 में राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था।
 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी