Ramayan के रावण अरविंद त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 83 की उम्र में ली आखिरी सांस

Published : Oct 06, 2021, 07:34 AM ISTUpdated : Oct 06, 2021, 07:41 AM IST
Ramayan के रावण अरविंद त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 83 की उम्र में ली आखिरी सांस

सार

रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका  (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक  (Ghanshyam Nayak) कैंसर की वजह से निधन हुआ था। अब खबर में हैं कि रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया है। 83 साल के त्रिवेदी का दिल का दौरा पड़ने ने निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे। पिछले 3 साल से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी। मंगलवार रात 9.30 बजे करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।


अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में भले ही रावण का किरदार निभाया हो, लेकिन रियल लाइफ में वो भगवान राम के बड़े भक्त थे। जब से रामायण में रावण की भूमिका निभाई थी, तब से वे राम के अनन्य भक्त बन गए थे। त्रिवेदी गुजरात के साबरकांठा से सांसद भी रह चुके हैं। 1991 से 1996 के बीच वो बीजेपी से सांसद रहे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती रंगमंच से की थी। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। खुद अरविंद ने 300 फिल्मों में काम किया।


- एक बार अपने एक लेख में खुद अरविंद त्रिवेदी ने लिखा था कि मुझे इसी भूमिका की वजह से लोकसभा का सदस्य बनने का मौका भी मिला और मेरे लोकसभा सदस्य बनने पर मेरे मित्र राजेश खन्ना ने बड़ी मजेदार टिप्पणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी ने राम के नाम पर चुनाव लड़ा और रावण को लोकसभा का टिकट दिया।
 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

ये भी पढ़े- 26 साल में इस एक्टर ने कर डालीं 150 से ज्यादा फिल्में, लेकिन जिंदगीभर सताता रहेगा इस बात का अफसोस

ये भी पढ़े- ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

ये भी पढ़े- अमिताभ बच्चन की बहू से जलती है ये महिला, बिग बी ने पूछा आखिर क्यों? तो दिया ये जवाब

ये भी पढ़े- वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

ये भी पढ़े- काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी