Bigg Boss: पहले दिन ही रश्मि को इस कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करने में हुई दिक्कत

Published : Oct 01, 2019, 01:02 PM IST
Bigg Boss: पहले दिन ही रश्मि को इस कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करने में हुई दिक्कत

सार

'बिग बॉस' सीजन 13 के प्रीमियर शो के बाद सोमवार को इसका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ। शो के पहले दिन ही घर की मालकिन अमीषा पटेल की एंट्री हुई। अमीषा को अचानकर घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट थोड़े हैरान से नजर आए। 

मुंबई। 'बिग बॉस' सीजन 13 के प्रीमियर शो के बाद सोमवार को इसका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ। शो के पहले दिन ही घर की मालकिन अमीषा पटेल की एंट्री हुई। अमीषा को अचानकर घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट थोड़े हैरान से नजर आए। अमीषा ने घर में पहुंचते ही सभी मेंबर्स को साफ कर दिया कि वो बिग बॉस के घर की मालकिन हैं और वो जो भी बात कहेंगी वो घर के सभी लोगों को मानना पड़ेगी।  

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला में कोल्ड वॉर : 
शो में पहले दिन ही रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिला। हालांकि दोनों ने अब तक खुलकर विरोध नहीं किया है, लेकिन इनके रिएक्शन से ये बात तो साफ है कि इन्हें बेड शेयर करने में काफी दिक्कत है। ऐसे में आने वाले एपिसोड काफी रोमांचक हो सकते हैं। 

राशन के लिए अमीषा ने दिया टेढ़ा टास्क : 
फर्स्ट एपिसोड में घर की मालकिन अमीषा पटेल ने कंटेस्टेंट को अजीबोगरीब टास्क दिया। इस दौरान कंटेस्टेंट को दूध, अंडे, गोभी और बहुत सारा सामान मुंह से पकड़कर एक-दूसरे को देना था। दरअसल, बिग बॉस के घर में राशन नहीं था। इस पर सभी ने अमीषा से राशन की डिमांड की। चूंकि बिग बॉस के घर में कोई भी चीज इतनी आसानी से तो नहीं मिलती। इसलिए राशन के लिए भी अमीषा ने सभी जोड़ियों को एक टेढ़ा टास्क दिया। इसमें सबको अपने मुंह से सामान उठा कर दूसरे मेंबर को देना था। 

अमीषा ने किया जबरदस्त डांस : 
घर में चल रहे ड्रामे के बीच अमीषा पटेल एक बार फिर से घरवालों से मिलने जा पहुंची। आते ही अमीशा पटेल ने अपने गाने 'लेजी लम्हे' पर जबरदस्त डांस किया। जिसके बाद अमीषा पटेल ने फिर से घरवालों से मुलाकात की और एक नया टास्क भी करवाया।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS