रसोड़े में कौन था पूछने वाली कोकिलाबेन जल्द छोड़ सकती हैं 'साथ निभाना साथिया 2', सामने आ रही ये वजह

Published : Oct 30, 2020, 01:32 PM IST
रसोड़े में कौन था पूछने वाली कोकिलाबेन जल्द छोड़ सकती हैं 'साथ निभाना साथिया 2', सामने आ रही ये वजह

सार

मुंबई। कुछ दिनों से टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके वायरल होने के बाद ही मेकर्स ने 'साथ निभाना साथिया' का सीजन 2 बनाने का फैसला किया और यह शुरू भी हो गया। शुरू होते ही इस सीरियल ने टीआरपी में भी टॉप-5 में जगह बना ली लेकिन इसके फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। 

मुंबई। कुछ दिनों से टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Saathiya) का एक डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' (Rasode mein kaun tha) काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके वायरल होने के बाद ही मेकर्स ने 'साथ निभाना साथिया' का सीजन 2 बनाने का फैसला किया और यह शुरू भी हो गया। शुरू होते ही इस सीरियल ने टीआरपी में भी टॉप-5 में जगह बना ली लेकिन इसके फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोड़े में कौन था पूछने वालीं कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल शो छोड़ने वाली हैं। इस वजह से शो छोड़ रहीं रूपल पटेल...

हाल ही में आई एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, रूपल पटेल जल्द शो छोड़ सकती हैं। खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शो के शुरुआती 20 एपिसोड्स के लिए ही शो साइन किया था, जो कि नवंबर के बीच पूरे हो जाएंगे। बता दें कि कोकिलाबेन शो की सबसे अहम किरदार हैं। ऐसे में उनका शो से जाना दर्शकों को निराश कर सकता है। वैसे, मेकर्स अब इस पर विचार कर रहे हैं कि कोकिलाबेन को कैसे रोका जाए। 

रूपल को मनाने में जुटे मेकर्स : 
रूपल के शो छोड़ने और उनके न रहने पर शो में क्या दिखाया जाएगा, ये पहले से ही तय कर लिया गया है लेकिन रूपल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स अब इस प्लान में बदलाव करने का मन बना रहे हैं। फिलहाल मेकर्स रूपल को मनाने की कोशिश में हैं ताकि वो आगे भी शो छोड़कर न जाएं। हालांकि इस पर अभी रूपल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

टीआरपी में टॉप-5 पर है शो : 
साथ निभाना साथिया 2 से पहले रूपल पटेल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में काम कर रही थीं। शो में व्यस्त होने के कारण रूपल ने इस शो में आने से इनकार कर दिया था। हालांकि शो अचानक बंद होने से एक्ट्रेस ने शो में आने के लिए हां कह दिया था। शो के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बार्क द्वारा जारी की गई 42वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में साथ निभाना साथिया 2 तीसरे नंबर पर बना हुआ है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की