रसोड़े में कौन था पूछने वाली कोकिलाबेन जल्द छोड़ सकती हैं 'साथ निभाना साथिया 2', सामने आ रही ये वजह

मुंबई। कुछ दिनों से टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके वायरल होने के बाद ही मेकर्स ने 'साथ निभाना साथिया' का सीजन 2 बनाने का फैसला किया और यह शुरू भी हो गया। शुरू होते ही इस सीरियल ने टीआरपी में भी टॉप-5 में जगह बना ली लेकिन इसके फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। 

मुंबई। कुछ दिनों से टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Saathiya) का एक डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' (Rasode mein kaun tha) काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके वायरल होने के बाद ही मेकर्स ने 'साथ निभाना साथिया' का सीजन 2 बनाने का फैसला किया और यह शुरू भी हो गया। शुरू होते ही इस सीरियल ने टीआरपी में भी टॉप-5 में जगह बना ली लेकिन इसके फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोड़े में कौन था पूछने वालीं कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल शो छोड़ने वाली हैं। इस वजह से शो छोड़ रहीं रूपल पटेल...

Latest Videos

हाल ही में आई एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, रूपल पटेल जल्द शो छोड़ सकती हैं। खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शो के शुरुआती 20 एपिसोड्स के लिए ही शो साइन किया था, जो कि नवंबर के बीच पूरे हो जाएंगे। बता दें कि कोकिलाबेन शो की सबसे अहम किरदार हैं। ऐसे में उनका शो से जाना दर्शकों को निराश कर सकता है। वैसे, मेकर्स अब इस पर विचार कर रहे हैं कि कोकिलाबेन को कैसे रोका जाए। 

First glimpse of Devoleena Bhattacharjee, Rupal Patel and Modi family from Saath  Nibhana Saathiya 2 - Times of India

रूपल को मनाने में जुटे मेकर्स : 
रूपल के शो छोड़ने और उनके न रहने पर शो में क्या दिखाया जाएगा, ये पहले से ही तय कर लिया गया है लेकिन रूपल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स अब इस प्लान में बदलाव करने का मन बना रहे हैं। फिलहाल मेकर्स रूपल को मनाने की कोशिश में हैं ताकि वो आगे भी शो छोड़कर न जाएं। हालांकि इस पर अभी रूपल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

टीआरपी में टॉप-5 पर है शो : 
साथ निभाना साथिया 2 से पहले रूपल पटेल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में काम कर रही थीं। शो में व्यस्त होने के कारण रूपल ने इस शो में आने से इनकार कर दिया था। हालांकि शो अचानक बंद होने से एक्ट्रेस ने शो में आने के लिए हां कह दिया था। शो के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बार्क द्वारा जारी की गई 42वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में साथ निभाना साथिया 2 तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

saath nibhaana saathiya season 2 be launched soon makers confirm after  rasode mein kaun tha video kokilaben gopi bahu rashi div | 'साथ निभाना  साथिया' का आएगा सेकंड सीजन?, शो मेकर्स ने


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts