हाई क्लास सोसायटी वाले क्यों कर रहे सुसाइड, TV एक्ट्रेस रतन राजपूत ने बताया ग्लैमर वर्ल्ड का काला सच

कई टीवी सीरियलों में काम करने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत ने हाल में अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड का कच्चा चिट्ठा खोला, साथ ही यह भी बताया कि क्यों हाई क्लास सोसायटी के लोग ही सुसाइड करते हैं। 

Rakhee Jhawar | Published : Jan 9, 2023 10:50 AM IST / Updated: Jan 09 2023, 06:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.  अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो (Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही और ग्लैमर की दुनिया का कच्चा चिट्ठा खोला, साथ ही यह भी बताया कि हाई क्लास सोसायटी के लोगों के आत्महत्या करने के असली वजह क्या है। उन्होंने शोबिज इंडस्ट्री के बारे में सच्चाई बताई। रतन ने बताया कि इंडस्ट्री के हालात पर बात करना क्यों जरूरी है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि कई बार लोग कहते हैं कि पुरुषों को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि उन्हें ऐसा अचानक कदम उठाने पर मजबूर क्यों होना पड़ता है। 


गांव के लोग बन जाते हैं हाई सोसायटी के स्टार
रतन राजपूत ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हाई क्लास माना जाता है और गांव से आने वाले लोग इसी हाई सोसायटी में स्टार बन जाते हैं। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उच्च वर्गीय समाज में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती हैं। रतन ने कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि निम्न वर्ग के लोग लड़ते हैं, पिटते हैं लेकिन अपने काम पर फोकस  करते हैं। पटना, बिहार की रहने वाली रतन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि हाई क्लास समाज क्या होता है। उन्होंने यहां तक ​​​​कहा कि वो खुद असली लोगों से जुड़ती है न कि नकली लोगों से। खुलासा करते हुए कहा कि लोगों को किराया देने में दिक्कत होती है, लेकिन खुद को हाई क्लास दिखाने के लिए वे अपनी पूरी लाइफस्टाइल बदल देते हैं और कर्ज ले लेते हैं।

Latest Videos


हाई क्लास लोग दिखावा करते हैं- रतन
रतन राजपूत ने कहा कि हाई क्लास सोसायटी लोगों के सिर पर बोझ डालती है और वह महंगा सामान खरीदते हैं। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि जिन लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं है, वे बड़े होटल बुक करते हैं और ग्रैंड पार्टियां करते हैं, वो यह दिखाना चाहते हैं कि वो भी हाई सोसायटी से ताल्लुक रखते हैं। रतन ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और यहां तक ​​कि उन्होंने अपने फैन्स से रिक्वेस्ट  की कि वह कोई बोझ न उठाएं। उन्होंने कहा कर्ज लेकर स्टैंडर्ड मैंटेन करने वाले ऐसा सिर्फ कुछ समय के लिए कर पाते हैं। उनका मानना है कि व्यक्ति हाई क्लास अपनी सोच से होता है ना कि ब्रांडेंड कपड़ों और महंगी गाड़ियों से। उन्होंने कहा कि हाई क्लास दिखने के चक्कर में लोग सुसाइड भी कर लेते हैं।


- कुछ दिनों पहले रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर भी कई खुलासे किए थे। उन्होंने इस दौरान खुद के साथ हुई खौफनाक घटना का भी खुलासा किया। बात रतन के वर्कफ्रंट की करें तो वह लंबे समय से टीवी पर दिखाई नहीं दी। रतन ने 2006 में टीवी सीरियल रावण से डेब्य किया था। इसके बाद वह राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगे, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, संतोषी मां और अन्य सीरियलों में काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी

Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज

इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?

10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल

क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ