शूटिंग के पहले दिन 'खतरों के खिलाड़ी 10' के सेट से वीडियो लीक, हुआ वायरल

Published : Aug 06, 2019, 01:18 PM IST
शूटिंग के पहले दिन 'खतरों के खिलाड़ी 10' के सेट से वीडियो लीक, हुआ वायरल

सार

2019 के 'खतरों के खिलाड़ी 10' में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, आरजे मलिष्का, बलराज समेत कई टीवी स्टार्स शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। 

मुंबई. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग बुल्गारिया में शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार 5 अगस्त को अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दी थी। शो की शूटिंग के पहले दिन ही इसके सेट से कुछ वीडियो लीक हुए हैं जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं। 

 

एक्टर करण पटेल ने दिखाए डांस स्टेप

वीडियो में टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल दो विदेशी लड़कियों के साथ शाहरुख खान के गाने 'वो हसीना वो नीलम परी...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें, ये गाना फिल्म 'ओम शांति ओम' का है, जो कि शाहरुख खान पर फिल्माया गया था। 

धर्मेश येलंडे ऊंचाई पर कर रहे डांस

इस वीडियो के अलावा दूसरा वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें कोरियोग्राफर धर्मेश येलंडे ऊंचाई पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 

खतरों के खिलाड़ी 10 के कंटेस्टेंट

2019 के 'खतरों के खिलाड़ी 10' में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, आरजे मलिष्का, बलराज समेत कई टीवी स्टार्स शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 विनर गौरव खन्ना की खुशियां झटके में हुई ढेर, जानें क्या है पूरा मामला
2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज