54 की उम्र में रोमांटिक हुआ टीवी एक्टर, पत्नी के साथ लिपलॉक करता आया नजर, वायरल हो रही फोटो

रोनित रॉय की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में वे पत्नी नीलम के साथ लिपलॉप करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'जी हां, यह सब प्यार के लिए।' इस फोटो में उन्होंने पत्नी नीलम को भी टैग किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 12:43 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 09:51 AM IST

मुंबई. 54 साल के टीवी एक्टर रोनित रॉय की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में वे पत्नी नीलम के साथ लिपलॉप करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'जी हां, यह सब प्यार के लिए।' इस फोटो में उन्होंने पत्नी नीलम को भी टैग किया है। बता दें कि कपल की शादी को 17 साल हो गए हैं और दोनों के दो बच्चे है। शादी के इतने साल बाद भी दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री है। रोनित फैमिली पर्सन है। वे अपने परिवार को पूरा समय देते हैं। काम और घर दोनों में बैलेंस बनाकर चलते हैं। 


जेब में 6 रुपए लेकर मुंबई आए थे रोनित
रोनित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे मुंबई आए थे तो उनकी 6 रुपए 20 पैसे थे। 11 अक्टूबर, 1965 को नागपुर में जन्में रोनित रॉय ने स्कूलिंग के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। इसके बाद वो मुंबई आ गए और फिल्ममेकर सुभाष घई के घर में रहने लगे। रोनित ने मुंबई के सी रॉक होटल में कुछ दिनों तक बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी काम भी किया। यहां उन्होंने क्लीनिंग, टेबल सर्विंग और बार-टेंडिंग का काम भी किया। 


ऐसे मिली थी पहली फिल्म
रोनित ने बताया था स्‍ट्रगल के दिनों में मैं एक तरफ होटल में काम करता था, दूसरी तरफ समय निकालकर मॉडलिंग। ऐसे ही एक बार ऑडिशन दिया और डायरेक्टर दीपक बलराज ने फिल्म ''जान तेरे नाम'' का ऑफर दिया।
हालांकि यह फिल्म बहुत ज्यादा सफल नहीं रही। इसके बाद उन्होंने बम ब्लास्ट, हलचल और जुर्माना जैसी कुछ और फिल्में कीं, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला।


फिल्मी करियर नहीं चला तो खोली सिक्युरिटी एजेंसी
फिल्म करियर नहीं चला तो उन्होंने 2003 में Ace Security and Protection agency नाम से कंपनी बनाई और बॉलीवुड स्टार्स के अलावा प्रोडक्शन हाउसेस को सिक्युरिटी देने लगे। हालांकि, इसी बीच वो टीवी पर भी एक्टिव हो गए। साल 2002 में उन्हें एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म की ओर से सीरियल 'कमाल' का ऑफर आया। इसके बाद उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में ऋषभ बजाज का रोल मिल गया। ये सीरियल काफी सक्सेसफुल रहा। बता दें कि रोनित सिक्युरिटी एजेंसी से आज भी करोड़ों की कमाई करते हैं। 


इन टीवी सीरियल में किया काम
रोनित ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, श्श्श कोई है, विकराल और गबराल, कसम से, कयामत, बंदिनी, अदालत और 24 सीजन 2 जैसी सीरियल्स में काम किया। रोनित को लीड रोल कम ही मिले लेकिन सपोर्टिंग रोल में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इनमें आर्मी, दानवीर, खतरों के खिलाड़ी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉस, 2 स्टेट्स, अगली, गुड्डू रंगीला, डोंगरी का राजा, काबिल और सरकार 3 प्रमुख हैं।
 

Share this article
click me!