बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले ही KBC की हॉट सीट पर पहुंच गई ये कंटेस्टेंट, बना दिया रिकॉर्ड

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचना हर एक शख्स का सपना होता है, लेकिन सोचिए कि कोई यहां तक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले बिना ही पहुंच जाए तो। सोचने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है लेकिन ऐसा हुआ। हाल ही में शो की कंटेस्टेंट रूना साहा ने बिना इस सवाल के ही हॉटसीट तक पहुंचकर केबीसी के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 8:09 AM IST

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचना हर एक शख्स का सपना होता है, लेकिन सोचिए कि कोई यहां तक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले बिना ही पहुंच जाए तो। सोचने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है लेकिन ऐसा हुआ। हाल ही में शो की कंटेस्टेंट रूना साहा ने बिना इस सवाल के ही हॉटसीट तक पहुंचकर केबीसी के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा दिया।

बता दें कि इस साल कोरोना के चलते 10 की जगह सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स को ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में रखा जाता है। हर हफ्ते यहां नए लोगों को बुलाया जाता है जिनके बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का मुकाबला होता है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट पहले ही हॉटसीट तक पहुंच चुके थे। जब उनसे पहले वाले कंटेस्टेंट का खेल खत्म हुआ तो रूना अकेली ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की खिलाड़ी थीं। ऐसे में उन्हें अमिताभ ने सीधे हॉटसीट पर बुला लिया।

kaun banega crorepati 12: kbc 12 50 lakh question that forced runa saha to  quit

अमिताभ के सामने हॉटसीट पर बैठकर रूना काफी खुश नजर आईं। कोलकत्ता की 43 साल की रूना छोटी-मोटी उद्यमी हैं। उनकी 20 साल की बेटी है, जो एमबीबीएस कर रही है। रूना अपनी जिंदगी में कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखती थीं। शो में रूना अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपए के सवाल तक पहुंची थीं। हालांकि इस सवाल का जवाब रूना नहीं जानती थीं, जिसके चलते उन्हें 25 लाख रुपए जीतकर हॉट सीट छोड़नी पड़ी।

Share this article
click me!