साथ निभाना साथिया के एक्टर की मां का हुआ निधन, ये है वजह

Published : Nov 01, 2019, 02:43 PM IST
साथ निभाना साथिया के एक्टर की मां का हुआ निधन, ये है वजह

सार

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्टर मोहम्मद नाजिम की मां का निधन हो गया है। एक्टर की मां ने गुरुवार को पंजाब में अपनी अंतिम सांस ली।

मुंबई. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्टर मोहम्मद नाजिम की मां का निधन हो गया है। एक्टर की मां ने गुरुवार को पंजाब में अपनी अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि उनका निधन अटैक की वजह से हुआ। मां के अचानक गुजर जाने से परिवार और नाजिम सदमे में हैं। इस हादसे के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था। मैं अभी भी शॉक्ड में हूं। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।'

मां के बेहद करीब थे एक्टर 

बता दें, नाजिम अपनी मां के काफी करीब थे। वो अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर किया करते थे। अचानक से मां के निधन से एक्टर पूरी तरह से अंदर से टूट गए हैं। बहरहाल, नाजिम इन दिनों कलर्स के पॉपुलर शो 'बहू बेगम' में नेगेटिव रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी नाजिम कई शोज में नेगेटिव किरदार निभाते हुए दिखाई दे चुके हैं। नाजिम 'उड़ान', 'कॉमेडी क्लासेस', 'लाल इश्क' समेत कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे पहले पहचान 'साथ निभाना साथिया' से मिली थी।

 

तीन साल पहले शो को कह दिया था अलविदा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद नाजिम ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' को तीन साल पहले 2016 में अलविदा कह दिया था। इसके पीछे की वजह उनकी बॉलीवुड में एंट्री को बताया जा रहा था। शो से उनकी बिदाई की टीम के साथ कुछ फोटोज भी सामने आई थी। टीम ने शो में उनके आखिरी दिन केक काटकर सेलिब्रेट किया था, लेकिन उन्हें 6 साल पुराने शो को छोड़ने का भी काफी दुख था।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS