गोपी बहू की सीक्रेट मैरिज, मेहंदी-हल्दी के बाद 7 फेरे लेने सजी दुल्हन, लोगों ने पूछा-दूल्हा कौन ?

Published : Dec 14, 2022, 11:14 AM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 11:29 AM IST
गोपी बहू की सीक्रेट मैरिज, मेहंदी-हल्दी के बाद 7 फेरे लेने सजी दुल्हन, लोगों ने पूछा-दूल्हा कौन ?

सार

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल प्ले करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी की दुल्हन बनी कुछ फोटोज वायरल हो रही है। उनकी इन फोटोज से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। कुछ ने पूछा कि आखिर उनका दूल्हा कौन हैं? 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibahna Saathiya ) में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सीक्रेट मैरिज कर रही है। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स जहां उत्साहित है वहीं कन्फ्यूज्ड भी है। कुछ ने तो यह तक पूछ लिया कि आखिर उनका दूल्हा कौन है। वहीं, कुछ मिनट पहले दुल्हन बनी देवोलीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें उनका ब्राइडल लुक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बीती शाम उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज सामने आई थी। हालांकि, अभी तक देवोलीना ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह वाकई में शादी कर रही या फिर किसी नए एल्बम के लिए पब्लिसिटी स्टंट हैं।


दुल्हन देवोलीना ने शेयर की वेडिंग फोटोज
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ मिनट पहले इंस्टा स्टोरी पर दुल्हन के लिबाज में कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में देखा उन्होंने शानदार लहंगा डायमंड ज्वैलरी के साथ कैरी कर रखा है। उनके हाथों में कलीरें। एक तस्वीर में उन्होंने मास्क पहनकर अपना चेहरा छुपा रखा है। इससे पहले देवोलीना ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इसमें वह पीले रंग का लहंगा पहने नजर आ रही थी और उसके करीबी दोस्त विशाल सिंह उनके चेहरे पर हल्दी लगाते नजर आ रहे थे। उसने विशाल के डांस और अन्य रस्मों को निभाते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था।


देवोलीना ने शेयर किया था मेहंदी का वीडियो
बता दें कि देवोलीना ने अपने मेहंदी लगे हाथों का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपनी मां और परिवार के सदस्यों से भी अपनी मेहंदी दिखाने के लिए कहा। दुल्हन के रूप में उनके वीडियो और फोटो देखकर फैंस दंग रह गए और कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या वह असली में शादी कर रही हैं। आपको बता दें कि देवोलीना के मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर उन्होंने दुल्हन लिखा था। उनकी हल्दी की फोटोज को देखने के बाद फैन्स ने यह भी पुष्टि की कि वह किसी और से शादी कर रही हैं, न कि विशाल सिंह से, क्योंकि उन्होंने पीले कुर्ते में उनके बगल में बैठे एक अन्य व्यक्ति का हाथ देखा।


- कुछ दिनों पहले देवोलीना ने विशाल के साथ अपने म्यूजिक वीडियो के लिए इस तरह का एक फेक वीडियो शेयर किया था, जिसने वह उन्हें प्रपोज करती नजर आ रही थी। उसके बाद गुवाहाटी में अपने भाई की शादी में भी शामिल हुई थी। अब उनकी शादी की जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उसमें कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।

 

ये भी पढ़ें
सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

 

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू