'गोपी बहू' ने बिग बॉस में 'पंजाब की कटरीना' को मारा थप्पड़, भड़के यूजर्स ने डायन कहकर किया ट्रोल

Published : Oct 23, 2019, 02:59 PM IST
'गोपी बहू' ने बिग बॉस में 'पंजाब की कटरीना' को मारा थप्पड़, भड़के यूजर्स ने डायन कहकर किया ट्रोल

सार

सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। शो का 11वां सीजन भी पहले दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों के कारण चर्चा में है। अब सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। शो का 11वां सीजन भी पहले दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों के कारण चर्चा में है। अब सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है और टास्क के दौरान 'गोपी बहू' फेम एक्ट्रेस देवोलीना ने खुद को पंजाब की कटरीना बताने वाली शहनाज को थप्पड़ मारती दिखाई दे रही हैं। 

ये था टास्क 

दरअसल, 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट्स को नोमिशन से बचने के लिए सांप-सीढ़ी का एक टास्क दिया जाता है। इसमें सभी को मिट्टी से सांप-सीढ़ी बनानी होती हैं, जिसे जीतकर नोमिनेटेड घरवाले इस हफ्ते की नॉमिनेशन से सुरक्षित हो सकते हैं। इस टास्क को सबसे पहले करने वाला सुरक्षित रह जाएगा। सांप-सीढ़ी टास्क में देवोलीना बहुत ज्यादा एग्रेसिव होती नजर आती हैं। अपनी सीढ़ी को बचाने के लिए देवोलीना और शहनाज के बीच हाथापाई हो जाती है। इस दौरान देवोलीना गुस्से में शहनाज पर हाथ उठाने की कोशिश करती हैं और उनको थप्पड़ भी लगाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बीच भी लड़ाई हो जाती है। दोनों एक दूसरे की सीढ़ियां बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं और दोनों के बीच महज बहस होकर ही रह जाती है।

 

यूजर्स कर रहे ट्रोल

शहनाज से देवोलीना की हाथापाई का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को बुरा-भला कह रहे हैं और शहनाज को सिंपैथी दे रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स देवोलीना को डायन कहकर ट्रोल कह रहे हैं। कोई कह रहा है कि वे टास्क के दौरान अपना असली चेहरा दिखाती हैं और कोई उन्हें घर से बाहर निकालने की बात कमेंट में लिख रहा है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!