'बिग बॉस' शुरू होने से पहले जान लें कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे इसका हिस्सा, कुछ ही घंटों में होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर

Published : Sep 29, 2019, 05:20 PM IST
'बिग बॉस' शुरू होने से पहले जान लें कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे इसका हिस्सा, कुछ ही घंटों में होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर

सार

सलमान खान 'बिग बॉस' के हाउस में एंट्री करने वाले 12 कंटेस्टेंट से अनोखे अंदाज में मिलवाएंगे। शो को लेकर पहले से ही फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है।

मुंबई. 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का आज ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर रविवार को है। अब इसे प्रसारित किया जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। टीवी चैनल कलर्स द्वारा लगातार शो से जुड़े और कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। सलमान खान 'बिग बॉस' के हाउस में एंट्री करने वाले 12 कंटेस्टेंट से अनोखे अंदाज में मिलवाएंगे। शो को लेकर पहले से ही फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। क्योंकि इस बार फिनाले केवल 4 हफ्तों में ही होगा। लेकिन ये शो का पहला फिनाले होगा। बिग बॉस 105 दिनों तर चलेगा। हालांकि, फैन्स में फिनाले को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बिग बॉस का सीजन 13 शुरू होने से पहले जानिए कौन-कौन से सेलेब्रिटीज होंगे घर के सदस्य, जिनके नामों को मीडिया रिपोर्ट्स में कंफर्म बताया जा रहा है। 

देवोलिना भट्टाचार्य

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के नाम से फेमस एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य अब 'बिग बॉस' के सीजन 13 में नजर आएंगी। इनके नाम को लेकर शुरू से ही काफी चर्चा रही है और इनका प्रोमो भी शेयर किया गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला

सीरियल 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स टीवी के फेमस शो 'बालिका बधू' में भी नजर आ चुके हैं। अब जल्द ही सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में सबका मनोरंजन करते नजर आएंगे। एक्टर को लेकर खबरें हैं कि वे गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह को डेट कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो शो में दोनों बॉन्डिंग देखना काफी दिलचस्प होगा। 

रेशमी देसाई

टेलिवीजन की फेमस बहू एक्ट्रेस रशमी देसाई हाल ही में 'बिग बॉस' के नए प्रोमो में नजर आईं थीं। प्रोमो में उनकी धमाकेदार एंट्री को दिखाया गया है। रशमी ने टेलीविजन में सीरियल 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब जल्द ही वे 'बिग बॉस' के घर में तड़का लगाती नजर आएंगी। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वे शो के लिए सबसे चार्ज करने वाली कंटेस्टेंट हैं।

कोएना मित्रा

'मुसाफिर' फिल्म के 'साकी-साकी' गाने से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा अब 'बिग बॉस' के घर में सबको अपने इशारों पर नचाती नजर आएंगी। हालांकि, काफी समय से उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना रखी हैं। 

 

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आ आईं थीं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' में एंट्री करने के लिए सीरियल को अलविदा कह दिया था।

आरती सिंह

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी इस बार 'बिग बॉस' के सीजन 13 की कंटेस्टेंट होगी। आरती कड़ी मेहनत के बावजूद भी छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब नहीं हो पाईं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि वो इस शो के जरिए अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाती हैं या नहीं।

माहिरा शर्मा

सीरियल 'नागिन 3' में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिर शर्मा भी अब बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

शहनाज गिल

पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल फेमस एलबम 'काला शाह काला' का हिस्सा रह चुकी हैं। अब जल्द ही शहनाज 'बिग बॉस' के घर में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आएंगी।

शेफाली बग्गा

न्यूज एंकर शेफाली बग्गा भी इस बार 'बिग बॉस' के घर में धमाल मचाती नजर आएंगी। इन कंटेस्टेंट के अलावा पारस छावरा, असिम रियाज, अबू मलिक, अश्विन कौल और वाजिद खान भी बिग बॉस के घर में रंग जमाते नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी 50 लाख और ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें