
मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वें सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच शुरू से ही विवाद देखने के लिए मिल रहे हैं। हाल ही में शो से स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे को घर से बाहर कर दिया गया है। अब शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर 'काटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री हुई है। ऐसे में सबसे पहले घर के अंदर जाने से पहले एक्ट्रेस को अंदर का माहौल समझने के लिए कहा गया। पिछले दिन टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में उन्होंने घर के माहौल को समझा। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में देखना ये होगा कि एक्ट्रेस किसके रास्ते का कांटा बनती है?
17 साल पहले इस गाने से रातों-रात बनी थीं स्टार
17 साल पहले शेफाली जरीवाला सॉन्ग 'कांटा लगा' (2002) से रातों-रात स्टार बन गई थीं। उस वक्त ये गाना खूब पॉपुलर तो हुआ लेकिन उतनी ही इसकी आलोचना हुई। लोगों ने इसे फूहड़ और अश्लील बताया। बावजूद इसके गाने को सुनने वालों की संख्या कम नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि इस गाने में उन्हें अचानक से ही कास्ट किया गया। वो कभी भी एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं। बल्कि इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद वह एमबीए करके अच्छी जॉब करना चाहती थीं लेकिन इस गाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
बता दें, 'कांटा लगा' गाने को 2002 में रीमेक किया गया था। शेफाली से पहले ये सॉन्ग एक्ट्रेस आशा पारेख पर 1972 में आई फिल्म 'समाधि' में फिल्माया गया था। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और आर डी बर्मन ने डायरेक्ट किया था।
सलमान संग भी कर चुकी हैं काम
शेफाली 'कांटा लगा' सॉन्ग के अलावा 'कभी आर कभी पार', 'माल भारी आहे' और 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' जैसे गानों में डांस नंबर कर चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ भी काम किया। दरअसल, फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' का वो सीन सभी को याद होगा, जब अक्षय प्रियंका को खुश करने के लिए सलमान के साथ एक लड़की को भी सुला देते हैं। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शेफाली जरीवाला थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।