4 हफ्ते नहीं बल्कि 3 महीने से ज्यादा चलेगा बिग बॉस का 13वां सीजन, ग्रैंड फिनाले की भी तारीख तय

Published : Sep 26, 2019, 10:48 AM ISTUpdated : Sep 26, 2019, 11:15 AM IST
4 हफ्ते नहीं बल्कि 3 महीने से ज्यादा चलेगा बिग बॉस का 13वां सीजन, ग्रैंड फिनाले की भी तारीख तय

सार

पिछले दिनों 'बिग बॉस 13' का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इसमें सलमान खान ने होने वाले ट्विस्ट और टर्न के बारे में बताया था।

मुंबई. सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन 29 सितंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा। कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने पहला प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान शो को लेकर कहते हुए नजर आ रहे थे कि ये 4 सप्ताह में खत्म हो जाएगा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। इसके बाद शो के एक हफ्ते में खत्म होने के भी कयास लगाए गए। हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि ये शो हर सीजन की तरह करीब 3 महीने से ज्यादा 105 दिन तक चलेगा। 

फिनाले की भी तारीख की गई तय 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा शो के फिनाले से जुड़ी तारीख भी सामने आ चुकी है। प्रीमियर एपिसोड के 4 सप्ताह बाद शो में एक मोड़ है। लेकिन यहां शो का समापन नहीं होगा। पिछले सीजन की तरह, इस सीजन को भी 105 दिनों के लिए ऑन-एयर किया जाएगा। निर्माताओं ने फिनाले एपिसोड के लिए सलमान की तारीख को पहले ही लॉक कर दिया है। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2020 को होगा।

सलमान ने कही थी ट्विस्ट की बात

पिछले दिनों 'बिग बॉस 13' का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इसमें सलमान खान ने होने वाले ट्विस्ट और टर्न के बारे में बताया था। उन्होंने 4 सप्ताह में होने वाले फिनाले को लेकर कहा था कि एक महीने में वो फिनाले दिखाएंगे और उसके बाद अगले दो महीनों के लिए ऑडियंस को कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सलमान ने कहा था कि शो को 29 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा