4 हफ्ते नहीं बल्कि 3 महीने से ज्यादा चलेगा बिग बॉस का 13वां सीजन, ग्रैंड फिनाले की भी तारीख तय

पिछले दिनों 'बिग बॉस 13' का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इसमें सलमान खान ने होने वाले ट्विस्ट और टर्न के बारे में बताया था।

मुंबई. सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन 29 सितंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा। कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने पहला प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान शो को लेकर कहते हुए नजर आ रहे थे कि ये 4 सप्ताह में खत्म हो जाएगा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। इसके बाद शो के एक हफ्ते में खत्म होने के भी कयास लगाए गए। हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि ये शो हर सीजन की तरह करीब 3 महीने से ज्यादा 105 दिन तक चलेगा। 

फिनाले की भी तारीख की गई तय 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा शो के फिनाले से जुड़ी तारीख भी सामने आ चुकी है। प्रीमियर एपिसोड के 4 सप्ताह बाद शो में एक मोड़ है। लेकिन यहां शो का समापन नहीं होगा। पिछले सीजन की तरह, इस सीजन को भी 105 दिनों के लिए ऑन-एयर किया जाएगा। निर्माताओं ने फिनाले एपिसोड के लिए सलमान की तारीख को पहले ही लॉक कर दिया है। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2020 को होगा।

सलमान ने कही थी ट्विस्ट की बात

पिछले दिनों 'बिग बॉस 13' का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इसमें सलमान खान ने होने वाले ट्विस्ट और टर्न के बारे में बताया था। उन्होंने 4 सप्ताह में होने वाले फिनाले को लेकर कहा था कि एक महीने में वो फिनाले दिखाएंगे और उसके बाद अगले दो महीनों के लिए ऑडियंस को कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सलमान ने कहा था कि शो को 29 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts