Bigg Boss 16 Promo: इस बार कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ेंगे बिग बॉस, बदलेंगे घर के साथ नियम भी

Published : Sep 12, 2022, 06:49 AM ISTUpdated : Sep 12, 2022, 10:16 PM IST
Bigg Boss 16 Promo: इस बार कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ेंगे बिग बॉस, बदलेंगे घर के साथ नियम भी

सार

सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 जल्द ही शुरू होने वाला है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान बता नया रहे है कि इस बार क्या बोने वाला है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे विवादास्पद और मोस्ट अवेटेड शो में से एक नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। जी हां, आपने सही समझा, बिग बॉस (Bigg Boss 16) सीजन 16 के साथ वापस आ रहा है और सलमान खान (Salman Khan) एक और ब्लॉकबस्टर सीजन होस्ट करने के लिए तैयार हैं। कलर्स ने शो का पहला प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान नजर आ रहे है , जो नए सीजन की एक झलक दिखा रहे है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो शेयर कर लिखा- इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही, कलर्स पर। प्रोमो में सलमान काले कपड़ों में बेहद स्टाइलिश लग रहे है और उनका एक अलग ही रौब नजर आ रहा है। 


कुछ ऐसा है बिग बॉस का टीजर
सामने आया बिग बॉस सीजन 16 के टीजर कुछ अलग ही है। प्रोमो की शुरुआत में पुराने सीजन के फेमस और पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई जाती है, जिसमें हिना खान, शिल्पा शिंदे, गौहर खान, तनीषा मुखर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं। वीडियो में होस्ट सलमान खान तो दिख ही रही है वहीं उनकी आवाज भी सुनाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में आवाज आ रहा है दर्शकों ने अब तक कंटेस्टेंट्स का खेल देखा है। हालांकि, इस सीजन में बिग बॉस खुद खेल खेलेंगे। क्या होगा अगर आप एक सुबह उठते हैं और आपको पता चलता है कि दुनिया उल्टी हो गई है? चांद दिन में उगता है ग्रैविटी अब मौजूद नहीं है। समय गति पर है और अब कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। आपका सबसे बड़ा डर दूर प्रतीत होगा। सावधान रहें क्योंकि एक नई सुबह आ रही है जहां आपको अप्रत्याशित के अलावा कुछ नहीं देखने मिलेगा। अपनी सीट बेल्ट बांध लें क्योंकि यह साल का वो समय है जब सारा ड्रामा और मनोरंजन सामने आ रहा है। टीजर के अंत में सलमान दोहराते हैं कि बिग बॉस सीजन 16 में बिग बॉस खेल का हिस्सा होंगे। प्रोमो में सलमान खान ऑल इन ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे है। 


ये कंटेस्टेंट्स आ सकता है नजर
सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही एक फोटो शेयर कर हिंट दी थी कि शो का प्रोमो शूट होने वाला है। वहीं, हाल ही में वे एक स्टूडियो केबाहर भी नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के शुरू होने की तारीख अभी ऑफिशियली घोषित नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि शो का प्रीमियर अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। इस बार के शो में जन्नत जुबैर, विवयन डीसेना, अर्जुन बिजलानी, फरमानी नाज, मुनव्वर फारुखी जैसे कंटेस्टेंट्स हो सकते है। 

 

ये भी पढ़ें
SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

Indian Idol Winners : रियलिटी शो के 12 में से 4 विनर जी रहे गुमनाम जिंदगी, 1 अब इस दुनिया में ही नहीं

Brahmastra के इस एक्टर के पास 1050 Cr की प्रॉपर्टी, लेकिन RRR के इन दो स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकते

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?