Bigg Boss 15: क्या इतना रंग-बिरंगा होगा सलमान खान का घर, प्रीमियर के 8 दिन पहले लीक हुई PHOTO

Published : Sep 24, 2021, 05:01 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:26 PM IST
Bigg Boss 15: क्या इतना रंग-बिरंगा होगा सलमान खान का घर, प्रीमियर के 8 दिन पहले लीक हुई PHOTO

सार

सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की कुछ फोटोज लीक हो गई है। सामने आई फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सलमान के शो का घर कापी रंग-बिरंगा होगा। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन (Bigg Boss 15) 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस को जंगल थीम पर रखा गया है और शो का लॉन्चिंग इवेंट पेंच नेशनल पार्क में बीती रात आयोजित किया गया। इस इवेंट में सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। दरअसल, वे इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी है, जो ऑस्ट्रिया में चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की कुछ फोटोज लीक हो गई है। सामने आई फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सलमान के शो का घर कापी रंग-बिरंगा होगा। 


वायरल हो रही फोटोज

सामने आई फोटोज में गार्डन एरिया में हरियाली देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं घर के अंदर के स्वीमिंग पूल को भी काफी शानदार तरीके से सजाया गया है। स्वीमिंग पूल के चारों तरफ हरी-हरी घास देखने को मिल रही है। चूंकि, इस बार का शो जंगल थीम पर बेस्ड है इसलिए घर के गार्डन एरिया को जंगल की तरह डिजाइन किया गया है। सामने आई फोटोज में घर के अंदर का लीविंग रूम भी देखने को मिल रहा है। 


सर्वाइवल किट मिलेगी कंटेस्टेंट्स को
बिग बॉस 15 के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बताया- इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ सर्वाइवल किट मिलेगी। अब तक बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा नहीं की है जो इसमें नजर आने वाले हैं। गुरुवार को आयोजित प्रेस मीट में देवोलीना भट्टाचार्य और आरती सिंह ने 4 सदस्यों के नामों से पर्दा उठाया। ये 4 लोग है टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, शमिता शेट्टी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट। 

 

ये भी पढ़े -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को

ये भी पढ़े- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर

ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज