बिग बॉस में अब हर हफ्ते इतने करोड़ वसूलेंगे सलमान, ग्रैंड फिनाले की तारीख बढ़ने से हुआ फायदा

सलमान खान (Salman Khan) पिछले कई सालों से बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट कर रहे हैं। साल-दर-साल सलमान ने इस शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में भी भारी इजाफा किया है। शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स भी सलमान की हर बात मानने को तैयार हो जाते हैं। इस बार बिग बॉस को एक्सटेंड किया गया है और इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 4:21 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) पिछले कई सालों से बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट कर रहे हैं। साल-दर-साल सलमान ने इस शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में भी भारी इजाफा किया है। शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स भी सलमान की हर बात मानने को तैयार हो जाते हैं। इस बार बिग बॉस को एक्सटेंड किया गया है और इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में होगा। बिग बॉस के एक्सटेंशन का सीधा फायदा सलमान खान को हुआ है। हालांकि सलमान खान की नई फीस पर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14 की शुरुआत के समय ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान हर वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अब एक्सटेंशन के बाद उनकी एक हफ्ते की फीस बढ़कर 24 करोड़ रुपए  हो गई है। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान का कॉन्ट्रेक्ट इस सीजन के लिए 16 जनवरी को खत्म हो चुका है, जो कि पहले ग्रैंड फिनाले की तारीख थी। 

Bigg Boss 12: This is how much Salman Khan earns from the reality show

हालांकि इस बार शो में बार-बार कंटेस्टेंटेस की एंट्री और एग्जिट को देखते हुए सलमान के साथ भी मेकर्स ने कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू किया है। इसकी वजह साफ है कि सलमान पहले ही अपनी डेट्स अपनी दूसरी फिल्मों को दे चुके थे। इसलिए अब मेकर्स को सलमान के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले सीजन में सलमान खान ने बिग बॉस के 26 एपिसोड्स की शूटिंग के लिए करीब 400 करोड़ रुपए वसूले थे। 


 

Share this article
click me!