सलमान खान ने बिग बॉस में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाने पर लगाई राहुल वैद्य की क्लास, सुनाई खरी खोटी

Published : Oct 31, 2020, 01:56 PM IST
सलमान खान ने बिग बॉस में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाने पर लगाई राहुल वैद्य की क्लास, सुनाई खरी खोटी

सार

अब नेपोटिज्म का मुद्दा सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में भी पहुंच गया है। सलमान इसे लेकर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (rahul vaidya) से काफी नाराज दिखे। शो के इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान, राहुल पर भड़कते हुए नजर आए। दरअसल, राहुल हाल ही में जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे, जिसे लेकर सलमान ने राहुल की क्लास लगाई।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (nepotism) का मुद्दा जोर-शोर से उठ। फैन्स में भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला। अब नेपोटिज्म का मुद्दा सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में भी पहुंच गया है। सलमान इसे लेकर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (rahul vaidya) से काफी नाराज दिखे। शो के इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान, राहुल पर भड़कते हुए नजर आए। दरअसल, राहुल हाल ही में जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे, जिसे लेकर सलमान ने राहुल की क्लास लगाई।


बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान, राहुल से कहते हैं कि बिग बॉस वह प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की जाए। इस हफ्ते की शुरुआत में राहुल ने कहा था कि जान - फेमस सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं और नेपोटिज्म के चलते बिग बॉस में उन्हें काम मिला है। जब सलमान ने जान से पूछा कि क्या उनके पिता ने कभी उन्हें काम दिलाने के लिए सिफारिश की है तो उन्होंने कहा- नहीं सर, मेरे पिता ने कभी मेरी सिफारिश नहीं की।


सलमान राहुल से कहते हैं- अगर मेरे फादर मेरे लिए कुछ करते हैं, तो वह नेपोटिज्म हुआ? आप अपने बच्चों को किसी के ऊपर थोप रहे हो, प्रेशर डाल रहे, इस इंडस्ट्री के अंदर ये पॉसिबल है? मुझे जानना है। सलमान के सवालों के जवाब में राहुल शांति से सिर हिलाते हुए नजर आए। बता दें कि नेपोटिज्म को लेकर राहुल कई बार जान कुमार सानू पर निशाना साध चुके है। इससे पहले उन्होंने कहा था- जान एक नेपो किड है और मुझे नेपोटिज्म पसंद नहीं है। सलमान सिर्फ राहल ही नहीं बल्कि जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक की भी क्लास लगाते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग
Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा