सलमान खान ने इस वजह से शो के सेट पर पढ़वाई कुरान

कुछ वक्त पहले कंटेस्टेंट जोड़ी शांतनु माहेश्वरी की बलिए नित्यामी शिर्के रिहर्सल के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बाद अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी बीमार पड़ गए और वो भी परफॉर्म नहीं कर पाए थे।

मुंबई। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 इस समय काफी चर्चा में हैं। इस बार शो में जोड़ियों के साथ-साथ एक्स कपल भी परफॉर्म करते दिख रहे हैं। हालांकि सलमान खान के प्रोडक्शन में बना यह शो इस बार डिफरेंट फॉर्मेंट के साथ ही कुछ कंटेस्टेंट के घायल होने की वजह से भी सुर्खियों में है। लगातार घायल हो रहे कंटेस्टेंट और शो में आ रही दिक्कतों के चलते सलमान और शो के अन्य प्रोड्यूसर्स ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए नच बलिए के सेट पर कुरान शरीफ का पाठ करवाया। इसके लिए मेकर्स ने मदरसे के बच्चों को सेट पर बुलवाया था। 

बता दें कि कुछ वक्त पहले कंटेस्टेंट जोड़ी शांतनु माहेश्वरी की बलिए नित्यामी शिर्के रिहर्सल के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बाद अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी बीमार पड़ गए और वो भी स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर पाए थे। नच बलिए 9 को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं, जबकि होस्ट मनीष पॉल और वलुश्चा डिसूजा हैं। 

Latest Videos

पहले हफ्ते में ही टॉप-5 में आ गया था शो लेकिन...
'नच बलिए 9' शुरुआत के पहले हफ्ते में ही टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में आ गया था। शो का जिम्मा इस बार सलमान ने खुद उठाया है और वो शो की ऑडियंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं। 

नच बलिए 9 में हैं ये 12 जोड़ियां
1- श्रद्धा आर्य-आलम मक्कड़
2- बबीता फोगट-विवेक सुहाग
3- उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेव
4- विंदू दारा सिंह-डिना उमारोवा
5- प्रिंस नरुला-युविका चौधरी
6- विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली
7- अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
8- अली गोनी-नताशा स्टानकोविक
9- शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के
10- सौरभ राज जैन-रिद्धिमा
11- फैजल खान-मुस्कान कटारिया
12- रोशेल राव-कीथ सेकुएरा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार