बिग बॉस 14 का Ex कंटेस्टेंट हुआ हादसे का शिकार, एक्सीडेंट में गाड़ी हुई चकनाचूर, खुद बताया पूरा किस्सा

बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के कंटेस्टेंट रहे निशांत सिंह मलखानी (nishant singh malkhan) का एक्सिडेंट हो गया है। वह मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। हालांकि निशांत एकदम सुरक्षित है लेकिन उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है। अपने एक्सीडेंट का पूरा किस्सा निशांत ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मनाने में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हो गया था। उन्होंने बताया कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे चोट क्या कोई खंरोच भी नहीं आई है। 

मुंबई. बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के कंटेस्टेंट रहे निशांत सिंह मलखानी (nishant singh malkhan) का एक्सिडेंट हो गया है। वह मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। हालांकि निशांत एकदम सुरक्षित है लेकिन उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है। अपने एक्सीडेंट का पूरा किस्सा निशांत ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मनाने में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हो गया था। उन्होंने बताया कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे चोट क्या कोई खंरोच भी नहीं आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो गई है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। मां का आशीर्वाद और भगवान का साथ होने से ही मैं बच पाया हूं।


टीवी के फेमस शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में काम कर चुके निशांत अपनी कार को खुद ड्राइव कर रहे थे, तभी गलत साइड से आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी को तेजी से टक्कर मारी। निशांत ने बताया कि मैं ड्राइव कर रहा था तभी अचानक गलत साइड पर सामने से गाड़ी को आते देखा। सड़क ज्यादा चौड़ी नहीं थी और सभी को बचाने के लिए मैंने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी, जिसके कारण मेरी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। हम सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है। जिस इंसान ने हमारी गाड़ी को अपनी गाड़ी से हिट किया था वह फरार हो गया। 


निशांत ने बताया- मेरे लिए यह काफी शॉकिंग था, क्योंकि एक्सिडेंट 11.59 बजे हुआ। एक मिनट बाद जब सभी लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले थे। बता दें कि निशांत पहली बार रोड ट्रिप पर दोस्तों संग निकले थे। उनका परिवार दिल्ली में रहता है और एक्सिडेंट के बारे में सुनकर सभी काफी चिंतित थे। इस बारे में निशांत ने कहा- मेरी मां यह सब सुनकर रोने लगी थीं। मैंने उन्हें समझाया और कहा कि मैं ठीक हूं, वापस आकर उनसे मिलने जाऊंगा। बता दें कि निशांत का बिग बॉस के घर में सफर ज्यादा दिन का नहीं रहा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'