तमाम तिकड़म के बाद भी टॉप-10 से बाहर हुआ सलमान का 'बिग बॉस', इन्हें मिली टॉप 3 में जगह

Published : Oct 11, 2019, 04:41 PM IST
तमाम तिकड़म के बाद भी टॉप-10 से बाहर हुआ सलमान का 'बिग बॉस', इन्हें मिली टॉप 3 में जगह

सार

40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' तमाम तिकड़म के बावजूद टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। शो के कंटेंट को लेकर करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने पहले से ही नाराजगी जताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की है।

मुंबई। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC) की 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' तमाम तिकड़म के बावजूद टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। शो के कंटेंट को लेकर करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने पहले से ही नाराजगी जताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की है। ऐसे में टीआरपी लिस्ट में जगह न मिल पाना भी शो के लिए खतरे की घंटी जैसा ही है। 

'तारक मेहता' को नहीं मिली जगह : 
दयाबेन यानी दिशा वाकाणी के शो में लौटने की खबर भी इसे टॉप-10 में जगह नहीं दिला पाई। वहीं कॉमेडियन कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' भी टॉप-5 से बाहर है। हालांकि इसे टॉप-10 में जरूर जगह मिल गई है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को चौथा स्थान मिला है। पिछले हफ्ते यह पांचवे नंबर पर था। 

टॉप-3 में इन शोज को मिली जगह :
बार्क की लिस्ट में टॉप 3 में जो सीरियल जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, उनमें श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर का शो 'कुंडली भाग्य' टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर शब्बीर अहलूवालिया और श्रृति झा का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' दूसरे नंबर पर है। जबकि तीसरे नंबर पर कार्तिक और नायरा के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को जगह मिली है। 

ये हैं टॉप-10 सीरियल :

टीआरपी रेटिंगसीरियल
1कुंडली भाग्य
2कुमकुम भाग्य
3ये रिश्ता क्या कहलाता है
4कौन बनेगा करोड़पति
5सुपरस्टार सिंगर
6द कपिल शर्मा शो 
7तुझसे है राब्ता
8ये रिश्ते हैं प्यार के
9गुड्डन तुमसे न हो पाएगा
10कसौटी जिंदगी की 2

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS