निक्की तंबोली की इस हरकत पर भड़के सलमान ने लगा दी क्लास, बोले- बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं

रविवार रात को बिग बॉस वीकेंड के वार में सलमान खान घर के सभी सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे। सलमान के गुस्से का पहला शिकार बनेंगी निक्की तम्बोली। दरअसल, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान इम्युनिटी टास्क के बारे में बात करते हुए घरवालों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। 

 

मुंबई। बीते शनिवार को 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में हुए वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman khan) ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। सलमान सभी कंटेस्टेंट्स और अपने मेहमानों के साथ स्टेज पर नाचते-गाते नजर आए और उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट पर गुस्सा जाहिर नहीं किया। हालांकि आज शो में सीन बिल्कुल पलटने वाला है। रविवार रात को बिग बॉस वीकेंड के वार में सलमान खान घर के सभी सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे। सलमान के गुस्से का पहला शिकार बनेंगी निक्की तम्बोली। दरअसल, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान इम्युनिटी टास्क के बारे में बात करते हुए घरवालों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान ने निक्की से कहा, बोलने में शर्म आ रही है...

 

इ्म्यूनिटी टास्क में ओछी हरकत करने की वजह से सलमान ने निक्की तम्बोली को जमकर फटकार लगाई। प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- निक्की तम्बोली आपने मास्क कहां छिपाया था? ये बात सुनकर निक्की तम्बोली सकपका जाती हैं। निक्की की चुप्पी देखकर सलमान कहते हैं कि आपको बोलने में शर्म आ रही है लेकिन ये काम करने में आपने जरा भी देर नहीं लगाई। ये बात सुनकर निक्की कह रही हैं कि उस समय जो उनको ठीक लगा वो उन्होंने किया। निक्की के मुंह से ये बात सुनकर सलमान भड़क जाते हैं।

सलमान आगे कहते हैं- गलती बताने के बाद भी आप ये बोल रही हैं कि आपने ये काम किया। आपकी ये हरकत बहुत ही शॉकिंग थी। राहुल वैद्य ये काम करता तो आपको कैसा लगता? आप कितना गिरना चाहती हो ये आपके हाथ में है। वैसे भी आपने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं।

Bigg Boss 14 Day 7 Weekend Ka Vaar Highlights: Nikki Tamboli becomes first  confirmed contestant, Salman Khan brings out Eijaz Khan's past 'kaand'

गौरतलब है कि इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली ने ऑक्सीजन मास्क अपनी पैंट में छिपा लिया था, जिसके चलते राहुल वैद्य इस टास्क को नहीं खेल पाए। निक्की तम्बोली की इस गंदी हरकत की वजह से राहुल वैद्य को रेड जोन में जाना पड़ गया। इस हरकत की वजह से निक्की तम्बोली पहली बार सलमान खान के गुस्से का सामना करती नजर आएंगी। 

इससे पहले एक टास्क के दौरान एजाज ने कुमार सानू के बेटे जान सानू से टॉयलेट में हाथ डालने और जुबान से सीट साफ करने का ऑर्डर दिया था। इसे देखकर सीनियर कंटेस्टेंट ने भड़कते हुए एजाज को फटकार लगाई थी। एजाज खान टास्क में इतने ज्यादा खो गए कि उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। एजाज ने टास्क के दौरान जान कुमार को पहले तो अपना कुत्ता बनाया और बाद में टॉयलेट सीट को चाटने के लिए कह दिया। संचालक बनी जैस्मिन ने जब एजाज को ऐसा करने से रोका, तब एजाज ने जान को टॉयलेट के पानी में अपना हाथ डालने को कह दिया। बाद में एक्ट्रेस गौहर खान ने तो एजाज को आड़े हाथों लेते हुए कई ट्वीट कर डाले। गौहर इस बात से नाराज हैं कि टास्क के नाम पर घर पर कुछ भी किया जा रहा है। ये सब दिखाता है कि एजाज तुम किस तरह के इंसान हो।

Eijaz Khan Order Jaan Sanu To Lick The Toilet Seat During   bigg boss task kpg

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts