
मुंबई. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में इन दिनों शादी का माहौल का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। हाल ही में टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं, अब खबर है कि टीवी की नागिन के नाम से फेमस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दोनों आय यानी रविवार 5 दिसंबर को कोलकाता में शादी करेंगे। शादी से पहले दोनों की सगाई शनिवार को हुई। इससे जुड़ी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सायंतनी के होने वाले पति अनुग्रह फिटनेट इंडस्ट्री से जुड़े हैं।
चेहरे पर दिखी शादी की खुशी
बता दें कि सायंतनी घोष ने एक इंटीमेट सेरेमनी में अनुग्रह के साथ सगाई की। इसकी कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें होने वाली दुल्हन के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। सायंतनी ने अपनी रिंग सेरेमनी में रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का पफ वाला ब्लाउज कैरी था। वहीं, उनके मंगेतर अनुग्रह ने रेड कुर्ते के साथ गोल्डन कलर की जैकेट पहनी थी। एक फोटो में सायंतनी को अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। अनुग्रह से सायंतनी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और अफेयर हो गया। फिर दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची। दोनों पिछले साल 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें प्लान चेंज करना पड़ा। था।
सिंपल होगी वेडिंग सेरेमनी
तेरा यार हूं सीरियल में दलजीत का किरदार निभा रहीं सायंतनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी काफी सिंपल तरीके से की जाएगी। मैं इस साल को गुडबाय करने के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं ढूंढ सकती थी। हर लड़की अपनी शादी के दिन का सपना देखती है और यह बिल्कुल असली लगता है। उन्होंने कहा था- कुछ दिन पहले शूटिंग खत्म करने के बाद मेरे मंगेतर ने घर पहुंचते ही मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे कैसा लगा। मैं शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।
ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल
शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।