
मुंबई. एक वक्त था जब टीवी पर शुरू होने वाले सीरियल महीनों तक दर्शकों का मनोरंजन करते थे। लेकिन कुछ सालों से यह परंपरा बदल गई है। जब हालात ऐसे हो गए हैं कि शुरू होते ही उनके बंद होने की खबरें सामने आने लगती है। ऐसी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महीनेभर पहले शुरू हुए शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 (Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3) पर ताला लगने वाला है। शो में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) लीड स्टार है। ऐसा माना जा रहा है कि शो को कम टीआरपी मिलने की वजह से बंद किया जा रहा है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो शो जब से शुरू हुआ है तभी से इसको अच्छी रैकिंग नहीं मिल पा रही है। चैनल और मेकर्स भी शो की टीआरपी से खुश नहीं आ रहे हैं। और इसी वजह से मेकर्स इस शो को बंद करने का प्लान बना रहे हैं। खबर है कि इस शो को एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 रिप्लेस करेगा। इस शो में इस बार राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह नकुल मेहता और दिशा परमार रोमांस करते नजर आएंगे।
जारी हुआ शो का प्रोमो
नकुल मेहता और दिशा परमार का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं। शो के प्रोमो को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि 8 साल बाद दिशा-नकुल की जोड़ी साथ नजर आएगी। इससे पहले दोनों ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा शो में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली बार की तरह इस बार भी शो को सोनी टीवी पर ही दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह बात क्लियर नहीं हुई है कि शो किस दिन से शुरू होगा। बड़े अच्छे लगते हैं का पहला सीजन मई 2011 से जुलाई 2014 के बीच चला था। उस जमाने में इस शो के जिस सीन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।