शहनाज के पापा ने रेप के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वो केस लगाकर पैसे ऐंठती है

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल के पापा संतोख सिंह पर 40 साल की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने जालंधर में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। इस मामले पर अब शहनाज के पापा ने चुप्पी तोड़ी है।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 12:44 PM IST

मुंबई। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल के पापा संतोख सिंह पर 40 साल की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने जालंधर में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। इस मामले पर अब शहनाज के पापा ने चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से फोन पर बातचीत में संतोख सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। 

Latest Videos

संतोख सिंह का कहना है कि मेरा पूरा घर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है और जिस दिन यह घटना हुई वो पूरे दिन अपने घर पर ही मौजूद थे। संतोख सिंह का कहना है कि मेरे पास पिछले एक साल से गनमैन है और 24 घंटे मेरे साथ रहता है। वह लेडीज 48 साल की औरत है और मैं पहले भी उससे कई बार मिल चुका हूं। किसी पैसे वाले बंदे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराकर यह महिला पैसे ऐंठती है। वो मुझे भाई बोलती है और एक भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराना क्या सही है। 

बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल ...

संतोख सिंह के मुताबिक महिला 14 तारीख को मेरे घर दो लेडीजों के साथ आई थी। उस दिन मेरी वाइफ भी मुझे देख रही थी। मेरे साथ मेरा गनमैन भी था। वो बोल रही थी कि लकी (उसका प्रेमी) मेरे साथ मारपीट करता है। उस दिन लकी संधू मेरे घर पर ही था और मैंने इन्हें समझाया कि ये मामला दोनों को बैठकर सुलझा लेना चाहिए।

बताया जा रहा है कि ये मामला 14 मई का है लेकिन थाने में केस 19 मई को दर्ज करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप लगाने वाली पीड़िता जालंधर की रहने वाली है। वह 14 मई को ब्यास स्थित संतोक सिंह के घर पर अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी। महिला का आरोप है कि इसके बाद संतोक सिंह ने उस महिला को उसके ब्वॉयफ्रेंड से मिलाने के बहाने अपनी कार में बुलाया और बंदूक की नोंक पर उसका बलात्कार किया।

Shehnaz Gill's father Santokh Singh denies rape allegations, calls ...

वहीं शहनाज के भाई शहबाज का कहना है कि वो शिकायत करने वाली महिला को नहीं जानते हैं। मैं और शहनाज दोनों ही उसे नहीं जानते हैं। हम लोग पिछले कुछ वक्त से मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं। हम जानते हैं कि हमारे पापा पूरी तरह निर्दोष हैं और जल्द ही इसका न्याय होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर-कब करें व्रत, जानें सबकुछ
India Canada Row: भारत कनाडा के बिगड़ते रिश्तों का क्या होगा भारतीयों पर असर?
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?