गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के मेकर्स पर 'अंगूरी भाभी' ने लगाया शोषण का आरोप, एक्ट्रेस ने कही ये बात

Published : Aug 30, 2020, 08:07 PM IST
गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के मेकर्स पर 'अंगूरी भाभी' ने लगाया शोषण का आरोप, एक्ट्रेस ने कही ये बात

सार

अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। 

मुंबई। अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। शिल्पा का कहना है कि सभी लोगों से लगातार ओवर टाइम करवाया जा रहा है। मेकर्स लगातार टीम का शोषण कर रहे हैं, जबकि कहा गया था कि हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही शूटिंग करनी है।

शो की शूटिंग के लिए लगातार ओवरटाइम से नाराज शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा, मेकर्स ने शूटिंग के पहले दिन से ही मुझसे झूठ बोला। हम सुबह के 7 बजे से रात के 11 बजे तक शूटिंग कर रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अब आर्टिस्ट एसोसिएशन वाले लोग कहां हैं। उन्हें ये क्यों नहीं दिखता कि किस तरह आर्टिस्ट का शोषण किया जा रहा है।

शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, हम लोग 12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं। आर्टिस्ट लगातार काम करके थक जाते हैं। हम 1 घंटे का कॉमेडी शो कर रहे हैं डेली सोप के लिए। हमसे कहा गया था कि हमें सिर्फ हफ्ते में दो दिन काम करना है लेकिन हमसे रोज काम करवाया जा रहा है और टॉर्चर किया जा रहा है।

शिल्पा ने बताया कि सिद्धार्थ सागर ने इस शो से लंबे समय बाद वापसी की है लेकिन उन्हें भी काफी परेशान किया जा रहा है। एक दिन बेचारा सिद्धार्थ इतना थक गया था कि उसके आंसू निकल पड़े। वो कुछ नहीं बोल पा रहा क्योंकि उसे काम की जरुरत है। ओवरटाइम पर एक्ट्रेस बोली, अगर आप किसी मशीन को चला रहे हैं तो उसे भी सही तरीक से काम करने के लिए आराम देना पड़ता है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की