गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के मेकर्स पर 'अंगूरी भाभी' ने लगाया शोषण का आरोप, एक्ट्रेस ने कही ये बात

अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। 

मुंबई। अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। शिल्पा का कहना है कि सभी लोगों से लगातार ओवर टाइम करवाया जा रहा है। मेकर्स लगातार टीम का शोषण कर रहे हैं, जबकि कहा गया था कि हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही शूटिंग करनी है।

Bigg Boss 11: Here's why controversy's favourite child Shilpa Shinde is the  perfect fit for the show | PINKVILLA

Latest Videos

शो की शूटिंग के लिए लगातार ओवरटाइम से नाराज शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा, मेकर्स ने शूटिंग के पहले दिन से ही मुझसे झूठ बोला। हम सुबह के 7 बजे से रात के 11 बजे तक शूटिंग कर रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अब आर्टिस्ट एसोसिएशन वाले लोग कहां हैं। उन्हें ये क्यों नहीं दिखता कि किस तरह आर्टिस्ट का शोषण किया जा रहा है।

शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, हम लोग 12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं। आर्टिस्ट लगातार काम करके थक जाते हैं। हम 1 घंटे का कॉमेडी शो कर रहे हैं डेली सोप के लिए। हमसे कहा गया था कि हमें सिर्फ हफ्ते में दो दिन काम करना है लेकिन हमसे रोज काम करवाया जा रहा है और टॉर्चर किया जा रहा है।

Bigg Boss 11: Shilpa Shinde fans come out in support, 'Shilpa winning  hearts' becomes Twitter top trend | Tv News – India TV

शिल्पा ने बताया कि सिद्धार्थ सागर ने इस शो से लंबे समय बाद वापसी की है लेकिन उन्हें भी काफी परेशान किया जा रहा है। एक दिन बेचारा सिद्धार्थ इतना थक गया था कि उसके आंसू निकल पड़े। वो कुछ नहीं बोल पा रहा क्योंकि उसे काम की जरुरत है। ओवरटाइम पर एक्ट्रेस बोली, अगर आप किसी मशीन को चला रहे हैं तो उसे भी सही तरीक से काम करने के लिए आराम देना पड़ता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल