टीवी पर भारी 2020: श्वेता तिवारी के 'मेरे डैड की दुल्हन' समेत 15 टीवी शोज 2020 में हो रहे बंद

कोरोनावायरस की वजह से जहां सभी को नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। टेलीविजन जगत को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लॉकडाउन के शुरुआती 3 महीने टीवी शोज की शूटिंग पूरी तरह से ठप हो गई थी।

मुंबई. कोरोनावायरस की वजह से जहां सभी को नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। टेलीविजन जगत को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लॉकडाउन के शुरुआती 3 महीने टीवी शोज की शूटिंग पूरी तरह से ठप हो गई थी। इस दौरान कई चैनल ने अपने पुराने शोज बंद करने का फैसला ले लिया था। कुछ महीने बाद, इंडस्ट्री में जब एक बार फिर से काम शुरू हुआ, हालांकि स्थिति में कुछ ज्यादा सुधार नजर नहीं दिख पाया। टीआरपी ना आने के कारण बंद करने पड़ शोज...

2020 में ऐसे कई टीवी शोज हैं, जिन्हें ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया था लेकिन, टीआरपी ना आने की वजह से उन्हें बीच में ही बंद करना पड़ा। एकता कपूर निर्मित 'कसौटी जिंदगी के 2' में एरिका फर्नांडिस, हिना खान, पार्थ समथान, करण सिंह ग्रोवर और आमना शरीफ जैसे बड़े कलाकार जुड़े, हालांकि, शो लोगों को इम्प्रेस करने में फेल हुआ। वहीं, जेनिफर विंगेट का 'बेहद 2' भी बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया था लेकिन, ऑडियंस को सीजन 2 की कहानी भी रास नहीं आई। चैनल ने शो को लॉकडाउन के दौरान ही बंद करने का निर्णय ले लिया। इसी तरह 2020 में एक, दो नहीं बल्कि 15 टीवी शोज ऑफ-एयर हुए हैं। 

Latest Videos

कसौटी ज‍िंदगी के 2: अनुराग से बदला लेगी प्रेरणा, आया नया ट्व‍िस्ट - kasautii  zindagii kay 2 prerna take revenge to anurag tmov - AajTak

'कसौटी जिंदगी के 2'

'कसौटी जिंदगी 2' एक्ट्रेस शुभावी चौकसी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि 'जब प्रोडक्शन टीम से पता से चला कि 'कसौटी' बंद होने जा रहा है, तो वो चौंक गई थीं। कुछ देर के लिए समझ नहीं पा रही थीं कि क्या हो गया। लेकिन वो इसे ही सच्चाई मानती हैं। उनके शो ने शुरुआत काफी अच्छी की थी हालांकि, लॉकडाउन की वजह से थोड़ा ब्रेक आ गया था, जिसके बाद लोग कनेक्ट नहीं कर पाए। लेकिन, वो अपनी इस जर्नी को कभी नहीं भूलेंगी। इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया।'

शुभारंभ: क्या उत्सव की एक गलती बन जाएगी राजा-रानी के बीच गलतफहमी का कारण? -  Sarita Magazine

'शुभारंभ'

टीवी सीरियल 'शुभारंभ' की लीड एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बताया था कि 'इस बात से इंकार नहीं कर सकतीं कि टीआरपी ही उनके शो का भविष्य तय करती है। उनके शो की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से उम्मीदों से काफी कम आ रही थी। उनके शो के मेकर्स ने काफी बदलाव लाने की कोशिश की। स्टोरी लाइन में बदलाव लाने से लेकर नए किरदारों की एंट्री तक, उन्होंने शो बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो मुमकिन नहीं हो पाया। ऐसे में आखिरकार चैनल को शो बंद करने का फैसला लेना पड़ा।'

'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान'

टीवी सीरियल 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' अब बंद हो चुका है। इस पर शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस की मानें तो इसे महज 50 एपिसोड के लिए ही बनाया गया था, जिसके बाद इसे बंद किया गया है।

ये शो हुए साल 2020 में ऑफ-एयर

मेरी गुड़िया - दिसंबर 2019 - मार्च 2020

नागिन 4 - नवंबर 2019 - अगस्त 2020

शुभारंभ - दिसंबर 2019 - अक्टूबर 2020

पटियाला बेब्स - नवंबर 2018 - अगस्त 2020

नजर 2 - नवंबर 2018 - मार्च 2020

बेहद 2 - दिसंबर 2019 - मार्च 2020

प्यार की लुका चुप्पी - दिसंबर 2019 - सितम्बर 2020

इश्क सुभान अल्लाह - मार्च 2018 - अक्टूबर 2020

अकबर का बल बीरबल - अगस्त 2020 - नवंबर 2020

पवित्र भाग्य - मार्च 2020 - अक्टूबर 2020

कसौटी जिंदगी के 2 - सितंबर 2018 - अक्टूबर 2020

इशारों इशारों में - जुलाई 2019 - मार्च 2020

दिल जैसे धड़के धड़कने दो - फरवरी 2020 - मार्च 2020

मेरे डैड की दुल्हन - नवंबर 2019 - नवंबर 2020

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान - अगस्त 2020 - अक्टूबर 2020

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts