
मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को इस दुनिया को अलविदा कहे 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी उनके परिवार वाले और दोस्त उन्हें भुला नहीं पाए हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की याद में कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन्हीं में से एक फोटो में सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaz Gill) साथ में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बिग बॉस के दौरान की है, लेकिन इसे किसी फैन ने एडिट किया है, जिसमें सिडनाज की जोड़ी उम्रदराज नजर आ रही है।
जिस फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की इस फोटो को एडिट किया होगा, शायद उसे लगा होगा कि इनकी जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए बनी रहेगी। लेकिन 2 सितंबर को तो जैसे होनी को कुछ और ही मंजूर था। हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए और इसी के साथ ही सिडनाज की यह जोड़ी भी टूट गई।
बता दें कि इससे पहले राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बस एक ही बात चिल्ला रही हैं- मेरा बेटा चला गया...वो चला गया। दरअसल, राखी सावंत शुक्रवार को सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं। यहां वो सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला से भी मिलीं। बाद में राखी ने एक वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ की मां का हाल बताया था।
इस वीडियो में बात करते-करते राखी रो पड़ती हैं। राखी कहती हैं- मैं इस समय सिद्धार्थ की मां से उनके घर पर मिलकर आई हूं। घर एकदम सूना-सूना लग रहा था। मैं उनकी मां की हालत नहीं बता सकती। आंखे खुली हैं लेकिन होश में नहीं हैं। सिर्फ एक ही बात बोल रही हैं- चला गया...वो चला गया। राखी के मुताबिक, मैंने सिद्धार्थ की मां को समझाते हुए कहा- वो कहीं नहीं गया है, आत्मा आपके पास है मम्मी। शरीर जाता है, आत्मा कभी नहीं जाती। वो आपके पास है, वो आपके खून में है। वो आपके दिल में है मां। ये कहते-कहते राखी सावंत की आवाज कांपने लगती है और वो रो पड़ती हैं।