बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की पैंट के अंदर चला गया माइक, काफी देर तक होता रहा परेशान

कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके शो के दूसरे कंटेस्टेंट का इंट्रोक्शन शुरू किया।

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में  'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके 13 कंटेस्टेंट को घर में एंट्री दिलाई। शो में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर 'बालिका वधू' के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री ली। हालांकि सिद्धार्थ के साथ शो में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जिसके बाद सलमान का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। 

आखिर क्या हुआ सिद्धार्थ के साथ : 
दरअसल, शो में सलमान ने मेल कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया। इस टास्क के दौरान सभी मेल कंटेस्टेंट्स को पोल डांस करना था। इस दौरान जब सिद्धार्थ शुक्ला पोल डांस करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी कमर पर पत्तों की माला लपेट ली। इसके बाद जब सिद्धार्थ पोल डांस करने लगे तो उनकी कमर पर बंधा माइक पैंट के अंदर चला गया। इससे सिद्धार्थ काफी देर तक अनकम्फर्टेबल फील करते रहे। बाद में हंसते हुए सलमान ने कहा- 'सिद्धार्थ अब अपना माइक निकाल लो, अगर मिल गया हो तो।'

Latest Videos

कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला : 
सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स के शो बालिका वधु से काफी पॉपुलर हुए। इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी काम किया था। सिद्धार्थ दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी, आहट, जाने पहचाने से ये अजनबी जैसे टीवी शोज में भी कर चुके हैं। वे रियलिटी शोज का भी जाना माना चेहरा हैं। वे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, इंडियाज गॉट टैलेंट, कॉमेडी क्लासेस, सावधान इंडिया आदि में नजर आ चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी