बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की पैंट के अंदर चला गया माइक, काफी देर तक होता रहा परेशान

Published : Sep 30, 2019, 03:27 AM ISTUpdated : Sep 30, 2019, 03:28 AM IST
बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की पैंट के अंदर चला गया माइक, काफी देर तक होता रहा परेशान

सार

कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके शो के दूसरे कंटेस्टेंट का इंट्रोक्शन शुरू किया।

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में  'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके 13 कंटेस्टेंट को घर में एंट्री दिलाई। शो में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर 'बालिका वधू' के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री ली। हालांकि सिद्धार्थ के साथ शो में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जिसके बाद सलमान का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। 

आखिर क्या हुआ सिद्धार्थ के साथ : 
दरअसल, शो में सलमान ने मेल कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया। इस टास्क के दौरान सभी मेल कंटेस्टेंट्स को पोल डांस करना था। इस दौरान जब सिद्धार्थ शुक्ला पोल डांस करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी कमर पर पत्तों की माला लपेट ली। इसके बाद जब सिद्धार्थ पोल डांस करने लगे तो उनकी कमर पर बंधा माइक पैंट के अंदर चला गया। इससे सिद्धार्थ काफी देर तक अनकम्फर्टेबल फील करते रहे। बाद में हंसते हुए सलमान ने कहा- 'सिद्धार्थ अब अपना माइक निकाल लो, अगर मिल गया हो तो।'

कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला : 
सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स के शो बालिका वधु से काफी पॉपुलर हुए। इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी काम किया था। सिद्धार्थ दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी, आहट, जाने पहचाने से ये अजनबी जैसे टीवी शोज में भी कर चुके हैं। वे रियलिटी शोज का भी जाना माना चेहरा हैं। वे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, इंडियाज गॉट टैलेंट, कॉमेडी क्लासेस, सावधान इंडिया आदि में नजर आ चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT