बिग बॉस 13 का शानदार आगाज, पहले कंटेस्टेंट के तौर पर 'बालिका वधू' के एक्टर ने ली ग्रैंड एंट्री

Published : Sep 29, 2019, 10:18 PM IST
बिग बॉस 13 का शानदार आगाज, पहले कंटेस्टेंट के तौर पर 'बालिका वधू' के एक्टर ने ली ग्रैंड एंट्री

सार

 'बिग बॉस' 13 का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं। शो के सेट पर सलमान ने 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री मारी। 

मुंबई। टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' 13 का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह ही इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं। शो के सेट पर सलमान ने 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री मारी। सलमान खान ने कहा कि हम आपका समय खराब नहीं करना चाहते इसलिए चार हफ्ते में करेंगे शो का फिनाले। पहले कंटेस्टेंट के तौर पर पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू' के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री ली। 

कंटेस्टेंट नंबर 1- सिद्धार्थ शुक्ला : 
मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने 'किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का' गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली। सलमान ने समझाया आपको सबके साथ मिलकर रहना पड़ेगा। मिलकर काम करना और किचन में हाथ बंटाना आना चाहिए। सलमान ने सिद्धार्थ से कहा- ये डिस्प्ले एरिया है और यहां सभी मेल कंटेस्टेंट बैठेंगे। 

मालकिन बन घरवालों पर हुकुम चलाएंगी अमीषा : 
अमीषा पटेल ने बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री नहीं ली। कहा जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस 13 के घर में मौजूद एक सीक्रेट रुम में रखा जाएगा। इसी रुम में रहकर अमीषा कंटेस्टेंट्स को टास्क देंगी और उन पर मालकिन की तरह अपना हुक्म भी चलाएगी। कुछ दिनों पहले अमीषा पटेल का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था। इसमें सलमान खान, अमीषा से पूछते हैं आप यहां पर रोने के लिए आई हैं या रुलाने के लिए? जवाब में अमीषा कहती हैं कि न मैं रुलाऊंगी ना ही मैं रोऊंगी, बस थोड़ा सा हक जमाऊंगी। सलमान पूछते हैं कि ये जो घर वाले अंदर जा रहे हैं क्या आपने इसके बारे में रिसर्च किया है? इस पर अमीषा कहती हैं, ''बहुत रिसर्च किया है। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स जो घर के अंदर जा रहे हैं वे सिंगल हैं और मैंने सबके बीच काफी स्पार्क्स् देखा है। तो वों घर में सिंगल जाएंगे और शायद डबल निकलेंगे।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Winner गौरव खन्ना की बाहर आने के बाद पहली पोस्ट, लिखी दिल की बात
Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख