पंजाब की कैटरीना का स्मृति इरानी ने शेयर किया मजेदार वीडियो, बोलीं- 'शहनाज की फीलिंग की सोचो'

Published : Feb 17, 2021, 08:11 AM IST
पंजाब की कैटरीना का स्मृति इरानी ने शेयर किया मजेदार वीडियो, बोलीं- 'शहनाज की फीलिंग की सोचो'

सार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वीडियो को लेकर ट्रेंडिंग में रहती हैं। ऐसे में उनका लेटेस्ट वीडियो स्मृति इरानी ने शेयर किया है।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वीडियो को लेकर ट्रेंडिंग में रहती हैं। ऐसे में उनका लेटेस्ट वीडियो स्मृति इरानी ने शेयर किया है। इसमें उनके बिग बॉस वाले सीन को एडिट करके वीडियो बनाया गया है। यशराज मुखाते ने एक्ट्रेस का वीडियो ट्वाडा कुत्ता टॉमी वाले डायलॉग पर बनाया है। इसे स्मृति इरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि शहनाज की फीलिंग को देखो। 

पाकिस्तानी लड़की का वायरल हुआ था पाउरी का वीडियो

दरअसल, पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी लड़की दनानीर मोबीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती नजर आ रही हैं कि वो अपने दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं। मगर उनके बताना का अंदाज लोगों को पसंद आया और उनके द्वारा कहा गया वाक्य पाउरी हो रही है ट्रेंड कर गया। यशराज मुखाते ने भी मौके का फायदा उठाते हुए इस पर गाना बना दिया, जो कि वायरल है। मगर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पाउरी से ज्यादा दिलचस्पी शहनाज गिल वाले वायरल वीडियो ट्वाडा कुत्ता टॉमी पर दिखाई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

 

स्मृति इरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो 

स्मृति इरानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने यशराज मुखाते द्वारा बनाया गया शहनाज गिल का पॉपुलर सॉन्ग शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, 'जब आप देशी टॉमी को पाउरी से ज्यादा तवज्जो देते हैं। मुझे पता है कि पाउरी को लेकर हम लेट हैं, मगर देर आए दुरुस्त आए।' इसी के साथ स्मृति इरानी ने लोगों से पाउरी को भूल जाने और शहनाज गिल की फीलिंग्स के बारे में सोचने को कहा। 

आए दिन ट्रैडिंग होती हैं शहनाज गिल 

बता दें कि यशराज मुखाते ने शहनाज गिल के बिग बॉस 13 में बोले गए डायलॉग ट्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता पर एक सॉन्ग बनाया था, जिसे यूट्यूब में अब तक जबरदस्त व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा पाउरी पर भी उन्होंने एक गाना बना दिया है, जिसके व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मगर, स्मृति इरानी को तो शहनाज वाला वीडियो ही ज्यादा पसंद आया है। स्मृति के फैन्स ने भी उनकी च्वॉइज की तारीफ की और शहनाज की भी प्रशंसा की। खैर, सोशल मीडिया पर तो ट्रेंड को लेकर घमासान चलता ही रहता है। मगर, इसमें कोई दोराय नहीं है कि शहनाज गिल के चाहने वाले बहुत ज्यादा हैं और वो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहती हैं।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी