
मुंबई। टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो चुकी हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्मृति ईरानी ने खुद इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। इसी बीच ड्रामा क्वीन और स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया है। जानें एकता कपूर ने क्या लिखा...
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो स्मृति ईरानी के साथ नजर आ रही हैं। स्मृति की गोद में एकता का बेटा रवि भी है। इस फोटो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा- 'मेरी बेस्टी, प्लीज कोरोना को मार भगाओ'।
28 अक्टूबर को पॉजिटिव पाई गईं स्मृति ईरानी :
बता दें कि स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट 28 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट करवाने की गुजारिश की थी। स्मृति ने लिखा था- मैं कोविड पॉजिटिव हूं। उन लोगों से जल्द से जल्द टेस्ट करवाने की विनती करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं।
सेलेब्स ने की स्मृति ईरानी के लिए प्रार्थना :
स्मृति ईरानी की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही उन्हें इंडस्ट्री के दोस्तों की तरफ से जल्द ठीक होने की दुआएं मिल रही हैं। अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के अलावा करिश्मा तन्ना, गुल पनाग, करणवीर बोहरा, मंदिरा बेदी, नीना गुप्ता, विकास गुप्ता समेत कई टीवी सेलेब्स ने स्मृति ईरानी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
अब तक कई सेलेब्स को हुआ कोरोना :
बता दें कि बॉलीवुड में अब तक बच्चन फैमिली के अलावा मोहिना सिंह, किरण कुमार, पार्थ समथान, करीम मोरानी और उनकी बेटियों, अनुपम खेर की मां और भाई, रेचल व्हाइट, देबीना-गुरमीत, विकास कलंत्री की पत्नी के अलावा कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि सभी लोग इस बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।