जिस शो में स्मृति ईरानी को लेना नहीं चाहते थे डायरेक्टर, उसके 20 साल पूरे होने पर भावुक हुई टीवी की 'तुलसी'

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 20 साल पूरे कर लिए है। इस शो को याद करते हुए स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी यादें शेयर की है। वीडियो के जरिए स्मृति ने शो में अपने पहले सीन को रिकॉल किया है। साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर के कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की है। वीडियो के साथ उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने लिखा- '20 साल पहले सुधा आंटी के साथ यह सीन मेरे पहले सीन्स में से एक था। मैंने अपनी लाइनें रट ली थीं, बहुत ही ज्यादा नर्वस थी, एकता कपूर ने डायरेक्टर को शूटिंग शुरू करने की सलाह दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 12:33 PM IST / Updated: Jul 05 2020, 11:35 AM IST

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी वायरस की वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो गया है। इसमें लोगों को घर से बाहर निकले के साथ कई सुविधाएं भी दी गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। इसी बीच एक खबर वायरल हो रही है कि टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 20 साल पूरे कर लिए है। इस शो को याद करते हुए स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी यादें शेयर की है।


शेयर किया वीडियो
स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे होने की खुशी में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए स्मृति ने शो में अपने पहले सीन को रिकॉल किया है। साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर के कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की है। वीडियो के साथ उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने लिखा- '20 साल पहले सुधा आंटी के साथ यह सीन मेरे पहले सीन्स में से एक था। मैंने अपनी लाइनें रट ली थीं, बहुत ही ज्यादा नर्वस थी, एकता कपूर ने डायरेक्टर को शूटिंग शुरू करने की सलाह दी। डायरेक्टर ने एकता से कह दिया था कि प्रोजेक्ट पक्का फ्लॉप होगा क्योंकि तुलसी के किरदार में कास्ट की गई इस लड़की में टैलेंट में नहीं है।'


एकता ने दिखाया था भरोसा
स्मृति ने आगे लिखा- इसके बाद यह पूछे जाने पर कि मैं एक एक्टर के रूप में अपनी पूरी क्षमता के साथ शॉट क्यों नहीं दे रही हूं तो मैंने कहा कि अगर मुझे यह नहीं बताया जाए कि मैं इस किरदार के लिए कैसे फिट हूं? तो मैं इस किरदार को अच्छी तरह निभा सकती हूं। मैंने वादा किया कि मैं अपने कलीग्स की मदद लूंगी। एकता ने मुझे इस किरदार को अपने तरीके से निभाने की आजादी दी और बाद में जो हुआ वो टीवी के इतिहास में दर्ज है।' 


मैं काफी नर्वस थी- एकता
शो की निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस सीरियल से जुड़ी यादों को शेयर किया था। उन्होंने बताया कि ये पहला ऐसा सीरियल था जिसके लिए चैनल में मांगी गई राशि से ज्यादा रकम दी थी। 
एकता ने लिखा- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 20 साल... मुझे याद है मैं नर्वस होकर समीर सर और तरुण के सामने 'क्योंकि' के बारे में बता रही थी। उनसे कह रही थी 'सास-बहू' ड्रामा काम कर सकता है... और हम इसे 1 लाख रुपए में करने को तैयार थे'। एकता ने आगे लिखा- 'ऐसा कभी नहीं हुआ था कि एक चैनल ने भाव किए हों और ज्यादा पैसा दिया हो, क्योंकि वे बेहतर गुणवत्ता चाहते थे। लेकिन वह चैनल का दृढ़ विश्वास और समर्थन था जो उसने हमें दिया था। पहली बार कोई डेली सोप प्राइम टाइम पर था और इतिहास बना रहा था, जैसा कि हम जानते हैं।' 

Share this article
click me!