Indian Idol 12 Grand Finale: तो क्या ये कंटेस्टेंट बन गया विनर, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत

Published : Aug 15, 2021, 01:00 PM ISTUpdated : Aug 15, 2021, 01:01 PM IST
Indian Idol 12 Grand Finale: तो क्या ये कंटेस्टेंट बन गया विनर, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत

सार

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का ग्रैंड फिनाले आज (15 अगस्त) है। फिनाले में पहुंचे कंटेस्टेंट की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद आखिर में इस बात का खुलासा हो जाएगा कि इंडियन आइडल के सीजन 12 का विनर आखिर कौन है। इसी बीच, पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का ग्रैंड फिनाले आज (15 अगस्त) है। फिनाले में पहुंचे कंटेस्टेंट की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद आखिर में इस बात का खुलासा हो जाएगा कि इंडियन आइडल के सीजन 12 का विनर आखिर कौन है। इसी बीच, पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें पवनदीप अपने हाथों में इंडियन आइडल 12 की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का चेक लिए नजर आ रहे हैं। 

 

पवनदीप राजन की फोटो देख सभी हैरान हैं। वैसे, ये फोटो फेक है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस फोटो से ही पता चल रहा है। दरअसल, ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि 25 लाख रुपए के चेक पर जो तारीख लिखी है वो अभी की नहीं बल्कि 15 मई, 2021 की है। फोटो देखने के बाद कई लोग इसे फर्जी बता रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से इसका ग्रैंड फिनाले शुरू होगा। ऐसे में ये फोटो उसके पहले कहां से आ गई?

बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को दोपहर से शुरू होगा और माना जा रहा है कि ये करीब 12 घंटे तक चलेगा। आखिर में देर रात विनर का अनाउंसमेंट होगा। बता दें कि इंडियन आइडल के फिनाले में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, सायली कांबले, निहाल तारो और मोहम्मद दानिश समेत कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं। इन्हीं में से किसी कोई एक इंडियन आइडल 12 का विनर बनेगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले करण जौहर (Karan Johar)  इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। यहां सायली कांबले के गाने सुनने के बाद करण जौहर ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया था। करण से मिले ऑफर के बाद सायली बेहद इमोशनल हो गई थीं और उनके आंसू छलक उठे थे। बता दें कि सायली के पिता एम्बुलेंस ड्राइवर हैं और कोरोना में उन्होंने लोगों की बहुत मदद की।


 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज