
मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' के 25वें एपिसोड में राजस्थान से आईं कर्मवीर कंटेस्टेंट रूमा देवी के साथ पहुंची थीं। शो पर अमिताभ बच्चन के साथ रूमा और सोनाक्षी की बातें चल रही थीं। इसी बीच एक सवाल के जवाब को लेकर सोनाक्षी अटक गईं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया। अपना मजाक उड़ता देख अब सोनाक्षी ने भी सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है।
जानें क्या बोलीं सोनाक्षी :
सोशल मीडिया पर अपना मजाक उड़ने के बाद सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय जागे हुए ट्रोल्स। मुझे पायथागोरस प्रमेय, मर्चेंट ऑफ वेनिस, आवर्त सारणी, मुगलों की वंशावली और क्या क्या याद नहीं है वो भी नहीं याद है। अगर आपके पास कोई काम नहीं है और इतना टाइम है तो प्लीज इन सब पर भी मीम्स बनाओ ना। मुझे मीम्स पसंद हैं।"
ये है पूरा मामला :
'कौन बनेगा करोड़पति' पर 80 हजार रुपए के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा- 'रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे।' इसके जवाब में सोनाक्षी ने सीता कहा। हालांकि बाद में श्योर नहीं होने के चलते उन्होंने इस सवाल पर लाइफलाइन लेने का फैसला किया। हैरान करने वाली बात ये है कि सोनाक्षी की फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स का नाम रामायण के चरित्रों पर है। उनके पिता का नाम शत्रुघ्न और भाइयों का लव-कुश है। यहां तक कि सोनाक्षी के घर का नाम भी 'रामायण' है। ऐसे में उन्हें इतना भी पता न हो कि हनुमान किसके लिए संजीवनी लाए थे, ये बात फैंस को हजम नहीं हुई और उन्होंने सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया।
अमिताभ बच्चन ने भी उड़ाया था सोनाक्षी का मजाक :
अमिताभ ने सोनाक्षी से कहा- आपके पिता का नाम है शत्रुघ्न। आपके जितने चाचा हैं वो सब रामायण से संबंधित हैं। जहां आप रहती हैं, उस घर का नाम है रामायण। आपको ये नहीं पता कि लक्ष्मण के लिए जड़ीबूटी लाए थे हनुमान। अमिताभ ने सोनाक्षी की मां पूनम से कहा- ''आज का जो ये एपिसोड है इसे हमारे शत्रु भइया को मत दिखाइएगा।''
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।