'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की सुलेखा चाची ने पहनी नायरा की ड्रेस तो फैंस ने पकड़ी चोरी, कर रहे ऐसे कमेंट्स

Published : Sep 03, 2020, 09:21 PM IST
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की सुलेखा चाची ने पहनी नायरा की ड्रेस तो फैंस ने पकड़ी चोरी, कर रहे ऐसे कमेंट्स

सार

दर्शकों ने मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की एक ऐसी गलती पकड़ ली है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल सीरियल के एक शॉट में कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने सुलेखा चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा को वही ड्रेस पहना दी, जिसमें कुछ दिन पहले नायरा यानी शिवांगी जोशी दिखी थीं। 

मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में हर हफ्ते एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इसी बीच, सीरियल के दर्शकों ने मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की एक ऐसी गलती पकड़ ली है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल सीरियल के एक शॉट में कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने सुलेखा चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा को वही ड्रेस पहना दी, जिसमें कुछ दिन पहले नायरा यानी शिवांगी जोशी दिखी थीं। 

 

दर्शकों ने फौरन मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की इस चोरी को पकड़ लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर खूब कमेंट्स भी किए। कृति पाठक नाम की एक यूजर ने लिखा, मैंने कल ही अपनी बहन को बोला था कि जो सुलेखा चाची ने पहना है, वो नायरा पहले ही पहन चुकी है। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये ड्रेस नायरा पर ज्यादा सूट कर रही है। 

 

बता दें कि शिल्पा एस रायजादा ने इस ड्रेस में ली गई अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शिल्पा एस रायजादा के इस पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इससे पहले, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना वायरस से कई कलाकार संक्रमित हो चुके हैं। स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी समेत 7 लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके फौरन बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी