Super Dancer Chapter 4: ग्रैंड फिनाले में खूब ठुमके लगाएगी शिल्पा शेट्टी, सामने आया कातिलाना अंदाज

Published : Oct 07, 2021, 03:52 PM IST
Super Dancer Chapter 4: ग्रैंड फिनाले में खूब ठुमके लगाएगी शिल्पा शेट्टी, सामने आया कातिलाना अंदाज

सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 का ग्रैंड फिनाले करीब आ गया है। आने वाले हफ्ते में सुपर डांसर 4 के विनर की घोषणा कर दी जाएगी। शो का फिनाले इसी शनिवार 9 अक्टूबर रात 8 बजे से टेलिकास्ट किया जाएगा। 

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का ग्रैंड फिनाले करीब आ गया है। आने वाले हफ्ते में सुपर डांसर 4 के विनर की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में शो के जज और कंटेस्टेंट्स फिनाले की तैयारियों में जुट गए हैं। इतना ही नहीं मेकर्स फिनाले से जुड़े प्रोमोज भी शेयर कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले मेकर्स ने शो एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस के साथ ही अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही है। प्रोमो में शिल्पा शेट्टी डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। सामने आए उनके लुक को देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


9 अक्टूबर को फिनाले
इसी साल मार्च में शुरू हुए रियलिटी शो में कुल 13 डांसर्स ने भाग लिया था और फिनाले तक आते-आते शो में महज 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। शो का फिनाले इसी शनिवार 9 अक्टूबर रात 8 बजे से टेलिकास्ट किया जाएगा। शो का विनर बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स अपने सुपर गुरुओं के साथ परफॉर्मेंस देने की तैयारी में जुटे हैं। शो का विनर बनने के लिए पांचों बच्चे एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैआर है।


इनके बीच होगा फिनाले में मुकाबला
सीजन के 5 फाइनलिस्ट्स में फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, नीरजा तिवारी, पृथ्वीराज कोंगरी और संचित चन्ना शामिल है। इस सीजन को शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर जज कर रहे हैं। वहीं शो को ऋत्विक धनजानी के साथ परितोष त्रिपाठी होस्ट कर रहे हैं। वैसे तो सीजन का हर फाइनलिस्ट कमाल का है लेकिन सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो सबसे बड़ी टक्कर संचित चन्ना और फ्लोरिना गोगोई के बीच होगी। जहां संचित की सुपर गुरु कोरियोग्राफर और डांसर वर्तिका झा हैं, वहीं फ्लोरिना को डांसिंग स्टेप्स सिखाने की जवाबदारी तुषार शेट्टी की है। बता दें कि सुपर डांसर के इस सीजन के फिनाले के बाद इसकी जगह इंडियाज बेस्ट डांसर का सीजन 2 टेलिकास्ट होगा, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी।

 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में मचा बवाल, इस शख्स की गलती की सजा भुगतनी पड़ेगी सभी घरवालों को

ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े- पति नहीं इनके साथ मौज करती दिखी प्रियंका चोपड़ा, पीली बिकिनी, हैट और समुंदर में इस अंदाज में आई नजर

ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप