बॉलीवुड के बाद अब ड्रग्स मामले में आया इन दो टीवी स्टार्स का नाम, NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया

Published : Sep 23, 2020, 06:32 PM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 06:33 PM IST
बॉलीवुड के बाद अब ड्रग्स मामले में आया इन दो टीवी स्टार्स का नाम, NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया

सार

खबर आ रही है कि बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री पर भी एनसीबी का शिकांजा कसता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी स्टार्स एबिगैल पांडे और सनम जौहर को एनसीबी ने समन भेजा था। दरअसल, इन दोनों का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया है, जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया। नच बलिए सहित कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे टीवी कपल सनम जौहर और एबिगैल पांडे एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, करिश्मा प्रकाश, सिमोन खंबाटा सहित अन्य को एनसीबी ने तलब किया है। उन्हें समन भेजकर 3 दिन में पेश होने के लिए कहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री पर भी एनसीबी का शिकांजा कसता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी स्टार्स एबिगैल पांडे (abigail pande) और सनम जौहर (sanam johar ) को एनसीबी (ncb) ने समन भेजा था। दरअसल, इन दोनों का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया है, जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया। 


टीवी इंडस्ट्री पर भी शक की सुई 
नच बलिए सहित कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे टीवी कपल सनम जौहर और एबिगैल पांडे एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां दोनों से ड्रग मामले के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। बुधवार सुबह, एनसीबी द्वारा एबिगैल पांडे और सनम जौहर के घर पर छापा मारा गया। छापेमारी के बाद, इस टीवी कपल को पूछताछ के लिए NCB कार्यालय में बुलाया गया है। एनसीबी द्वारा फिल्म उद्योग में कथित ड्रग रैकेट की जांच शुरू करने के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी शक की सुई घूमती नजर आ रही है। 


कई सेलेब्स के नाम
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने ड्रग्स का एंगल ले लिया है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार करने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े और भी कई लोगों से नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ जारी है। बहुत से लोगों ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम का खुलासा किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर सहित और भी कई नाम शामिल हैं।


कौन हैं एबिगैल पांडे
एबिगैल टीवी की हॉट स्टार्स में से एक हैं। वो आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। एबिगैल  ने हाल ही में सनम से शादी करने का ऐलान किया था। ये जोड़ी रियलिटी शो नच बलिए में भी साथ नजर आई थी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!