तारक मेहता की एक्ट्रेस पर भड़के लोग, ब्रा की स्ट्रैप दिखाने पर नाराज लोगों ने लगाई क्लास तो पति ने दिया जवाब

Published : Jul 21, 2021, 08:16 PM IST
तारक मेहता की एक्ट्रेस पर भड़के लोग, ब्रा की स्ट्रैप दिखाने पर नाराज लोगों ने लगाई क्लास तो पति ने दिया जवाब

सार

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रिया अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की लेकिन तारीफ मिलने के बजाय लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रिया अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की लेकिन तारीफ मिलने के बजाय लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, प्रिया आहूजा अपनी इन फोटोज में ब्रा की स्ट्रैप दिखाती नजर आईं। 

 

प्रिया आहूजा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जो भी आपके अंतर्मन के लिए बेहतर हो, बस उसे कर डालो। हालांकि, इस फोटो में प्रिया आहूजा का ब्रा की स्ट्रैप दिखाना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने कहा- ये सब क्या दिखा रही हो तुम? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब क्या है?

हालांकि, लोगों के भद्दे कमेंट देखकर प्रिया के पति मालव राजदा उनके बचाव में आए और उन्होंने लोगों को करारा जवाब दिया। यूजर के भद्दे कमेंट पर मालव ने लिखा- अपनी मां या बहन को बोल के देख, कैसे रिएक्ट करते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी तारीफ भी की और किसी ने ग्लैमरस तो किसी ने स्टनिंग लुक कहते हुए कमेंट किया। 

बता दें कि प्रिया और मालव की एक-दूसरे से दोस्ती शो के सेट पर ही हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद 27 नवंबर, 2019 को प्रिया मां बनीं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया। प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा गुजराती डायरेक्टर हैं और वो 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के साथ भी चीफ डायरेक्टर क रुप में जुड़े हुए हैं। वहीं प्रिया आहूजा अब तक हॉन्टेड नाइट्स और छज्जे-छज्जे का प्यार जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी