तारक मेहता.. के नट्टू काका का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस, लंबे समय से जूझ रहे थे कैंसर से

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्वीट के जरिए घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा- हमारे प्यारे नट्‌टू काका हमारे साथ नहीं रहे। 

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka oolta Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक  (Ghanshyam Nayak) का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके नट्टू काका को इसी साल अप्रैल में पता चला कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन ये खबर जून में वायरल हुई थी। उनके जाने से टीवी जगत में शोक की लहर ही। तारक मेहता.. के प्रोड्यूसर ने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


असित मोदी ने किया ट्वीट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्वीट के जरिए घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा- हमारे प्यारे नट्‌टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे, उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते। बता दें कि घनश्याम ने टीवी के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी, बेटा, आंखें, तिरंगा, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, चाहत, घातक, इश्क, चाइना गेट, बारूद, शिकारी, खाकी, लज्जा, माफिया जैसी फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में उनका किरदार अलग-अलग रहता था और ज्यादा बड़ा भी नहीं होता था। 


- कुछ महीने पहले घनश्याम के बेटे विकास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया था। बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2020 में घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं। 

 

ये भी पढ़े- चेहरे पर सफेद दाग, बिना मेकअप और ऐसे कपड़ों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां-वहां

ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक

ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules