तारक मेहता की बबीता जी से अफेयर की खबरों पर अब टप्पू ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में कही ये बात

पिछले कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू के रोल में दिख रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। बबीता जी के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर अब टप्पू ने चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू के रोल में दिख रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। बबीता जी के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर अब टप्पू ने चुप्पी तोड़ी है। राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों की मनगढंत बातों से उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ सकता है। 

 

राज अनादकट ने पोस्ट में लिखा- जो भी लोग लगातार मेरे बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कम से कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच लें जो मेरी अनुमति के बिना आप लोगों की मनगढ़ंत खबरों के चलते हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें, जो कि आपके लिए मददगार होगी। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। 

 

मीडिया पर जमकर भड़कीं मुनमुन दत्ता : 
राज से पहले मुनमुन दत्ता ने भी इस तरह की खबरों पर अपनी भड़ास निकाली थी। मुनमुन ने लिखा था- मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले पत्रकारों। आप लोगों को किसी की निजी जिंदगी के बारे में इस तरह की बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी सामने वाले की मर्जी के बिना? आपके इस रवैये से सामने वाली की छवि को जो नुकसान हो रहा है, क्या आप उसके जिम्मेदारी लेंगे? आप लोग TRP के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने कुछ वक्त पहले ही अपना प्यार और बेटा खोया है। 

 

खुद को भारत की बेटी कहने में आ रही शर्म : 
मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा- मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीद थी। लेकिन आपने कमेंट्स में जो गंदगी फैलाई है वह ये दिखाता है कि तथाकथित पढ़े लिखे होने के बाद भी हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे जा रहा है। हमेशा महिलाओं को लेकर ह्यूमर बनता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपका ह्यूमर किसी को मानसिक रूप से तोड़ सकता है। मैं 13 साल से लोगों का मनोरंजन कर रही हूं। लेकिन मेरी इज्जत को मिट्टी में मिलाने में 13 मिनट का समय भी नहीं लगा। आज, मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'