Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो

Published : Jun 10, 2022, 08:18 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब चर्चा है कि शो का एक महत्वपूर्ण किरदार इसे छोड़ने की तैयारी कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फैन्स के लिए शो से एक और बुरी खबर आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के बाद जेठालाल (दिलीप जोशी) के बेटे टप्पू का रोल करने वाले राज अंदकत (Raj Anadkat) भी शो को अलविदा कह रहे हैं।

अपुष्ट ख़बरों में किया जा रहा दाव

एक न्यूज वेबसाइट ने अपनी खबर में लिखा है कि राज अंदकत शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में शो की टीम या खुद राज की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से किसी भी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए है। इसलिए उनके फैन्स इस बात को लेकर संशय में हैं कि वे शो का हिस्सा हैं भी या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले टप्पू का रोल भव्य गांधी कर रहे थे। उनके शो छोड़ने के बाद राज इस रोल में आए थे। अब अगर वे शो छोड़ते हैं तो पहले से ही संकट से जूझ रहे 'तारक मेहता...' के मेकर्स की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी।

कई एक्टर छोड़ चुके शो

पिछले पांच साल से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी (Disha Vakani) शो से दूरी बनाए हुए हैं। पिछले दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने एक बातचीत में यह खुलासा कर दिया है कि दिशा अब शो में नहीं लौटेंगी। इधर, दिशा के बाद अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता (Neha Mehta) ने शो को अलविदा कहा। फिर सोढ़ी का रोल करने वाले गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता...' छोड़कर चले। ताजा मामला शैलेश लोढ़ा का है। उन्होंने कुछ निजी कारणों से शो छोड़ दिया। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि शो में बबिता अय्यर का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी शो को अलविदा कह सकती हैं। क्योंकि उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' से ऑफर मिला है।

तो क्या दयाबेन की वापसी बचाएगी शो को?

इस बीच शो की डूबती नैया को पार लगाने के लिए असित मोदी गोकुलधाम सोसाइटी में दयाबेन के किरदार की वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों एक प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसमें दयाबेन के भाई सुंदरलाल (मयूर वाकाणी) को जेठालाल को उनकी वापसी की खुशखबरी सुनाते देखा गया था। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?

OTT पर आई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई ज़ोरदार', इन 5 वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग भी शुरू हुई

सलमान खान की फिल्म में हुई श्वेता तिवारी की बेटी की एंट्री, सुपरस्टार ने खुद बनाया 21 साल की पलक को हीरोइन

कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज