Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : दया भाभी बनने के लिए ऐश्वर्या ने दिया ऑडिशन, जानिए क्या रहा रिजल्ट?

Published : Jul 11, 2022, 05:21 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : दया भाभी बनने के लिए ऐश्वर्या ने दिया ऑडिशन, जानिए क्या रहा रिजल्ट?

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले पांच साल से दया भाभी के किरदार के बिना ही चल रहा है। अब मेकर्स इस कैरेक्टर को जल्दी ही वापस लाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने नई एक्ट्रेसेस के ऑडिशन लेने शुरू कर दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी के किरदार की वापसी के लिए मेकर्स ने कवायद शुरू कर दी है। इस रोल के लिए 'सास बिना ससुराल' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने भी ऑडिशन दिया है। हालांकि, उनकी मानें तो अभी तक मेकर्स की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में किया है।

ऐश्वर्या सख़ूजा ने क्या कहा?

ई-टाइम्स से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा, "मैं यह रोल नहीं कर रही हूं। मैंने इसके लिए टेस्ट दिया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर रही हूं। मेरे पास अभी तक इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन कॉल नहीं आया है।"

20-25 दिन पहले दिया था ऑडिशन

इस बातचीत में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि वे यह रोल नहीं कर रही हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने 20-25 दिन पहले ऑडिशन दिया था। अगर वे दयाबेन के कैरेक्टर को कास्ट कर रहे होते तो मुझे कुछ जल्दबाजी महसूस होती। मुझे उस भूमिका के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। आमतौर पर हमें एक सप्ताह के भीतर वापस कॉल आ जाता है। लेकिन यहां इतना लंबा समय लग गया है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं यह नहीं कर रही हूं।"

वे आगे कहती हैं, "मुझे यह पसंद आया। कास्टिंग करने वाले को यह पसंद आया। हम अंत तक हंसते रहे। यह एक प्रतिष्ठित किरदार है। दूसरी बात मैंने अपने लिए ऐसा कुछ नहीं किया, जिसमें गुजराती उच्चारण है, एक अलग लेवल की एनर्जी है। इसलिए मैंने अपने आपको चैलेंज दिया और आगे बढ़कर ऑडिशन दिया।"

दिशा वाकाणी को कॉपी नहीं करना चाहतीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या की मानें तो ऑडिशन की तैयारी के लिए उन्होंने दया भाभी का रोल कर चुकीं दिशा वाकाणी के वीडियोज देखे थे। लेकिन उनका कहना है कि वे उन्हें कॉपी नहीं करना चाहतीं। वे कहती हैं, "मैं इसे अधिक भरोसेमंद बनाना चाहती थी। क्योंकि मैं किसी और एक्ट्रेस की जगह लूंगी, इसलिए क्वालिटी समान होनी चाहिए। दयाबेन वास्तव में एक मैड कैरेक्टर है और यह मेरे लिए वास्तविक जिंदगी से बिल्कुल उलट है।"

दिशा वाकाणी ने 5 साल पहले छोड़ा 'तारक मेहता...'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पिछले पांच साल से दयाबेन के किरदार की गैर मौजूदगी चल रही है। उन्होंने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे छः महीने या सालभर में सेट पर लौट आएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिशा दोबारा मां बन चुकी हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने में व्यस्त हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी उनकी वापसी की उम्मीद छोड़कर नई एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन लेने शुरू कर दिए हैं। अब देखना यह है कि दया के रोल में दिशा की जगह किसे कास्ट किया जाता है। 

और पढ़ें...

'शाहरुख़ मेरे तलवे चाट रहा है', आमिर खान के इस बयान पर मचा था बवाल, जानिए क्या था SRK का जवाब

SEXUALITY पर मोनिका डोगरा का SHOCKING खुलासा, बोलीं- अपने ब्रैस्ट का अहसास हुआ तो लगा मैं खत्म हो गई

मां बनीं सोनम कपूर के बच्चे की पहली झलक आई सामने? जानिए आखिर क्या है वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई

बचपन में मां-बाप, भाई की हत्या, रिश्तेदारों की नौकरानी बन भरा पेट, पढ़ें सिनेमा की 1st महिला कॉमेडियन की कहानी

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस